PowerCut In Ludhiana: शहर के कई इलाकों में आज बंद रहेगी बिजली, जानें कितने घंटे लगेगा कट
PowerCut In Ludhiana शहर के लाेगाें काे वीरवार काे भी बिजली संकट झेलना पड़ेगा। पावरकाम विभाग लुधियाना के 11केवी फीडर की आवश्यक मरम्मत के कारण 27 अक्टूबर को कई इलाकों में बिजली सप्लाई बाधित रहेगी। पहले भी कई बार सप्लाई बंद हाेती है।
By Jagran NewsEdited By: Vipin KumarUpdated: Thu, 27 Oct 2022 07:58 AM (IST)
जेएनएन, लुधियाना। PowerCut In Ludhiana: शहर में एक बार फिर बिजली संकट गहरा गया है। इसके चलते लाेगाें काे परेशानियाें का सामना करना पड़ रहा है। पावरकाम द्वारा लुधियाना के 11केवी फीडर की आवश्यक मरम्मत के कारण 27 अक्टूबर को कई इलाकों में बिजली सप्लाई बाधित रहेगी।
सुबह 9 से शाम पांच बजे तक बिजली आपूर्ति रहेगी प्रभावित
पावरकाम विभाग के अनुसार नेशनल कालोनी, स्टार सिटी कालोनी, न्यू स्टार सिटी कालोनी, नामदेव कालोनी, संधू कालोनी, प्राचीन गौशाला, महात्मा कालोनी, चरण नगर टिब्बा रोड व आसपास के इलाकों में सुबह 9 से शाम पांच बजे तक बिजली सप्लाई नहीं होगी।
सुबह 9 से शाम चार बजे तक यहां बंद रहेगी बिजली
इसके अलावा माडल टाउन एक ब्लाक, न्यू कृष्णा मंदिर से इश्मीत चौक, बी ब्लाक माडल टाउन एक्सटेंशन व भोलपुर फीडर में सुबह 9 से शाम चार बजे तक और शिकंदर कालोनी, कुणाल कालोनी, हरजप कालोनी, गुरुनानक नगर, ब्रेल भवन, प्रताप कालोनी, बाबा कुकड़ा वाला, सुंदर नगर आदि इलाकों में सुबह नौ से शाम पांच बजे तक सप्लाई ठप रहेगी। गाैरतलब है कि इस साल गर्मियाें में पावरकट के चलते औद्याेगिक उत्पादन प्रभावित हुआ था। इसके चलते जनरेटर चलने से वातावरण भी काफी प्रदूषित हाेता है।सर्दी में घट जाती है बिजली की डिमांड
गाैरतलब है कि पंजाब के कई शहराें में सर्दी के माैसम में बिजली कट शुरू हाे गए हैं। हालांकि बिजली की डिमांड अब कम हाे गई है। आने वाले दिनाें में अगर वर्षा के बाद माैसम ठंडा रहता है ताे डिमांड और घट सकती है। पिछले दिनाें से कई जगह पावरकट से लाेगाें काे परेशानी का सामना करना पड़ा है। आने वाले दिनाें में फिर वर्षा के आसार है।
यह भी पढ़ें-Bhai Dooj 2022: भाई-बहन के प्रेम और स्नेह का प्रतीक त्योहार ‘भाई दूज’, आज ही मनाना उचित; जानिए शुभ मुहूर्त
यह भी पढ़ें-Ludhiana Diwali AQI: दिवाली पर लुधियाना का औसतन एक्यूआई 257, ओवरआल पंजाब में इस बार घटा प्रदूषण
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।