PowerCut In Ludhiana: शहर के कई इलाकों में कल बंद रहेगी बिजली, जानें कितने घंटे लगेगा कट
PowerCut In Ludhiana Latest News शहर के लाेगाें काे एक बार फिर बिजली संकट का सामना करना पड़ सकता है। साेमवार काे मरम्मत के चलते पावरकाम ने कई इलाकाें में बिजली सप्लाई बंद करने का निर्णय लिया है। इससे लाेगाें काे परेशानी हाे सकती है।
By Rajiv Pal sharma Edited By: Vipin KumarUpdated: Sun, 30 Oct 2022 06:33 PM (IST)
जागरण संवाददाता, लुधियाना। PowerCut In Ludhiana: शहर के लाेगाें काे साेमवार काे बिजली संकट का सामना करना पड़ेगा। पावरकाम के प्रवक्ता के अनुसार शहर में 31 अक्टूबर को बिजली की तारों एवं उपकरणों की मरम्मत के कारण बिजली की आपूर्ति बाधित रहेगी।
सुबह 10 से शाम 4 बजे तक कई इलाकाें में सप्लाई बंद
इसके तहत सुबह 10 से लेकर शाम के 4 बजे तक प्रीत नगर, बसंत नगर, जुझार नगर, आजाद नगर, मठारू चौक, गोबिंदसर, आत्मनगर, माडल टाउन एक्सटेंशन के डी ब्लाक का कुछ हिस्सा, धुरी लाइन स्थित चिंतपूर्णी मंदिर के आसपास का इलाका, बरनहारा, तलवारा, मलकपुर, जैनपुर, सीएम वैली, साईं धाम, सुरभि एनक्लेव, आदर्श नगर, बीरमी, राजगढ़ एस्टेट का कुछ हिस्सा, पाम विहार, देव नगर, छाबड़ा कालोनी, सराभा नगर एक्सटेंशन, आनंद विहार, भाई वाला कालोनी, प्रीत नगर, मेरिडियन लेन, में बिजली की आपूर्ति ठप रहेगी।
10 से लेकर शाम पांच बजे तक यहां आपूर्ति रहेगी बाधित
इसके अलावा सुबह 10 से लेकर शाम पांच बजे तक इस्लाम गंज, प्रेम नगर, अमरपुरा, ईसा नगरी, मोहर सिंह नगर, राम नगर इत्यादि में भी बिजली बंद रहेगी। इसलिए लाेगाें काे घर के काम सुबह 10 बजे से पहले ही निपटाने हाेंगे।सुबह 10 से शाम 6 बजे तक यहां रहेगी बिजली बंद
सुबह 10 से लेकर शाम छह बजे तक एलआईजी, एचआईजी, एचएम, एचई कालोनी, लवली स्वीट्स के नजदीक, राजीव गांधी कालोनी, गोल मार्केट, सेक्टर 32 अर्बन एस्टेट, देव अस्पताल के पीछे और आसपास, ताजपुर रोड पर मंदिर एवं गुरुद्वारा के आसपास के इलाकों में बिजली बंद रहेगी। पावरकाम का कहना है कि मरम्मत के बाद आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी। गाैरतलब है कि शहर में गर्मी के माैसम में भी लाेगाें काे बिजली कटाें का सामना करना पड़ा था। इससे इंडस्ट्री का प्राेडक्शन भी काफी प्रभावित हाेता है।
यह भी पढ़ें-Punjab Grain Lifting Scam: पूर्व मंत्री आशु के करीबी इंदी काे हाई काेर्ट का झटका, अग्रिम जमानत याचिका रद
यह भी पढ़ें-Ludhiana News: पंजाब व्यापार मंडल ने AAP विधायक बग्गा से की मीटिंग, कानून-व्यवस्था की स्थिति पर जताई चिंता
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।