Power Cut in Ludhiana: सर्दी में भी लग रहे कट..कई इलाकों में बंद रहेगी बिजली, जानें कितने घंटे होगी परेशानी
Power Cut in Ludhiana सर्दी के मौसम में भी लुधियाना के लोगों को बिजली कटों की समस्या से दो-चार होना पड़ रहा है। आज भी शहर के कई इलाकों में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी जिससे लोगों की दिनचर्या प्रभावित होगी।
By Jagran NewsEdited By: DeepikaUpdated: Sat, 19 Nov 2022 08:54 AM (IST)
जागरण संवाददाता, लुधियाना। Power Cut in Ludhiana: औद्योगिक नगरी लुधियाना में आज भी बिजली का संकट बरकरार रहेगा। दरअसल, मरम्मत के कारण शहर के कई इलाकों में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। सर्दी में भी लग रहे कटाें ने आम लोगों के लिए परेशानी खड़ी कर दी है।
सुबह 10 से लेकर शाम 3 बजे तक यहां बिजली बंद
सुबह साढ़े नौ से शाम पांच बजे तक हिम्मत सिंह नगर के ब्लाक बी व सी, एचपी पेट्रोल पंप के आसपास, पंजाब पैलेस वाली गली से ओस्टर फैक्ट्री वाली गली, फाटक के पीछे का इलाका, गिन्नी बिस्किट फैक्ट्री, मयूर बेकरी, लुधियाना बेकरी, बाबा बुड्ढा जी एनक्लेव के कुछ हिस्से में बिजली बंद रहेगी। इसके साथ ही माडल ग्राम, न्यू लाजपत नगर, प्रताप कालोनी, फ्रेंड कालोनी, कोचर मार्केट, साउथ माडल टाउन, संत ईशर सिंह नगर में सुबह दस से शाम तीन बजे तक बिजली कट लगेगा।
न्यू चंद्र नगर, शक्ति विहार, पाल मेगा मार्ट, दुर्गापुरी मुख्य सड़क, हेम राज काउंसलर वाली गली, जोशी नगर का कुछ इलाका, न्यू टैगोर नगर का कुछ इलाका, न्यू चंद्र नगर, राजेश नगर, ड्रीम लेन, जोशी नगर, टेलीफोन एक्सचेंज वाली गली, न्यू जनता नगर, वाहेगुरु रोड, गुरपाल नगर, रंजीत नगर, कोट मंगल सिंह, गुरु अंगद देव कालोनी, अमर नगर में सुबह दस से शाम चार बजे तक बिजली गुल रहेगी।
सुबह 10 से शाम 5 बजे तक यहां बत्ती रहेगी गुल
इसके अलावा सुबह दस से शाम पांच बजे तक पीएयू रिहायशी इलाका, स्कूल व सटन हाउस में बिजली बंद रहेगी। सुबह दस से शाम छह बजे तक जीटी रोड, कैलाश नगर, शिव चौक, फोकल प्वाइंट रोड, नजदीक स्प्रिंग डेल स्कूल, एलआइजी, एचआइजी, एचएम, एचई कालोनी, नजदीक लवली स्वीट्स, राजीव गांधी कालोनी, गोल मार्केट में भी बिजली बंद रहेगी।
यह भी पढ़ेंः- Punjab Weather Update: पंजाब में अगले हफ्ते से बदलेगा मौसम, पड़ेगी कड़ाके की ठंड; कोहरा भी छाएगा
यह भी पढ़ेंः- Ludhiana Education: वोकेशनल शिक्षा में अब इंडस्ट्रियल विजिट पर जाएंगे विद्यार्थी, 47 स्कूलों को ग्रांट
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।