Move to Jagran APP

PowerCut In Ludhiana: लुधियाना के कई इलाकों में बंद रहेगी बिजली, जाने कितने घंटे लगेगा कट

PowerCut In Ludhiana पावरकाम का कहना है कि मरम्मत के बाद सप्लाई बहाल कर दी जाएगी। गाैरतलब है कि शहर में पहले ही बिजली कट लगने से महानगरवासी परेशान है। इलाके की कब बिजली गुल हो जाएगी किसी को पता नहीं होता है।

By Vipin KumarEdited By: Updated: Wed, 25 Aug 2021 12:09 PM (IST)
Hero Image
शहर के कई इलाकाें में बुधवार काे बिजली संकट बरकरार रहेगा। (सांकेतिक तस्वीर)
जासं, लुधियाना। PowerCut In Ludhiana: शहर के कई इलाकाें में बुधवार काे बिजली संकट बरकरार रहेगा। फीडर मरम्मत के लिए 25 अगस्त को कुछ इलाकों में बिजली बंद रहेगी। 11 केवी फीडर गुरुदेव नगर, गड़वासू कालोनी, फिरोजपुर रोड के फीडर मरम्मत के लिए सुबह 10 से दोपहर दो बजे तक बिजली बंद रहेगी। ऐसे में सराफा नगर ए, सी ब्लाक, गुरुदेव नगर, मल्हार रोड, फिरोजपुर रोड, सिल्वर माल, जगदीश स्टोर, पावर कालोनी गड़वासू, पीएयू, एनिमल अस्पताल व न्यू गर्ल्स हास्टल एरिया में बिजली बंद रहेगी।

यह भी पढ़ें-NRI बिजनेसमैन डाॅ. एसपी ओबराय की जीवनी पर फिल्म बनाएगा Bollywood, निर्देशक महेश भट्ट ने की बात

बिजली संकट से लाेग हाे रहे परेशान

पावरकाम का कहना है कि मरम्मत के बाद सप्लाई बहाल कर दी जाएगी। गाैरतलब है कि शहर में पहले ही बिजली कट लगने से महानगरवासी परेशान है। इलाके की कब बिजली गुल हो जाएगी किसी को पता नहीं होता है। भयंकर गर्मी में बिजली गुल होना से लोगों का जीना मुश्किल हो जाता है। शहर में बिजली के लगने वाले अघाेषित कट से सबसे ज्यादा नुकसान इंडस्ट्री काे उठाना पड़ता है। पंजाब में इंडस्ट्री पहले ही संकट के दाैर से गुजर रही है।

यह भी पढ़ें-Punjab farmers protest: ​​​​​लुधियाना से जालंधर, अमृतसर के लिए बसों की आवाजाही शुरू, जम्मू-कटरा के लिए आज से चलेंगी ट्रेनें

 डीजल महंगा, जेनरेटर चलाना मुश्किल

इंडस्ट्रीज वेलफेयर एसोसिएशन के प्रधान राम लुभाया कहते हैं कि सूबे के उद्योगों पर बिजली संकट का विपरीत असर होगा। यहां पर नया निवेश करने से पहले उद्यमी कई बार सोचेंगे। इसके अलावा डीजल की कीमत आसमान छू रही है। जेनरेटर पर उद्योग चलाना बहुत ही मुश्किल है। हालत यह है कि उद्योगों से बिजली छीन कर कृषि क्षेत्र को दी जा रही है। साफ है कि उद्योग सरकारी प्राथमिकता सूची में नहीं है।

यह भी पढ़ें-Weather Forecast Ludhiana: लुधियाना में तेज धूप से बढ़ी उमस, अगले तीन दिन सताएगी भीषण गर्मी

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।