Move to Jagran APP

Farmers Protest: 'हरियाणा जवानों ने कैसे पार की सीमा...', गुरमनीत मंगत बोले- पंजाब सरकार हमें इस बात का जवाब दें!

Farmers Protest Latest Update प्रदर्शन के दौरान हरियाणा पुलिस और अर्धसैनिक बल कैसे पंजाब सीमा पार गए इसे लेकर प्रगतिशील किसान मोर्चा के महासचिव गुरमनीत मंगत ने पंजाब सरकार से जवाब मांगा है। उन्होंने कहा कि हरियाणा पुलिस बल ने किसानों के ट्रैक्टर शिविर समेत कई स्थानों पर हमला किया। यहा तक कि मेडिकल टीम पर भी हमला किया गया।

By Jagran News Edited By: Prince Sharma Updated: Thu, 22 Feb 2024 02:33 PM (IST)
Hero Image
गुरमनीत मंगत बोले- पंजाब सरकार हमें इस बात का जवाब दें!
एएनआई, चंडीगढ़। प्रगतिशील किसान मोर्चा के महासचिव गुरमनीत मंगत ने शंभू बॉर्डर पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि पंजाब सरकार को जवाब देना चाहिए कि हरियाणा पुलिस और अर्धसैनिक बल कैसे सीमा पार कर पंजाब में घुस गए। उन्होंने किसानों के शिविर, ट्रैक्टरों और हमारे छह लोगों पर हमला किया है। कार्रवाई के बाद से वे लापता हैं।

उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि जंग में पेरामेडिकल टीम पर हमला नहीं किया जाता। लेकिन खनौरी बॉर्डर पर उन पर भी हमला किया गया। उन्होंने डॉक्टरों को पीटा। यह हमला बताता है कि सैध्दांतिक रूप से इस सरकार के पास मानवता और बर्बरता की कोई सीमा पार करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। उन्होंने कहा कि मैं पूछना चाहता हूं कि ऐसी सरकार को कटघरे में खड़ा करना चाहिए या नहीं चाहिए।

भाकियू किसान ने लगाए ये आरोप

भारतीय किसान यूनियन के नेता बलबीर सिंह राजेवाल ने कहा कि हरियाणा पुलिस ने पंजाब में घुसकर हम पर फायरिंग की और हमारे ट्रैक्टर भी तोड़ दिए। हरियाणा के सीएम और हरियाणा के गृह मंत्री के खिलाफ आईपीसी की धारा 302 के तहत मामला दर्ज किया जाना चाहिए। (मौत की) न्यायिक जांच कराई जानी चाहिए।" एक किसान की) 14 मार्च को दिल्ली के रामलीला मैदान में किसानों की 'महापंचायत' होगी.'

प्रदर्शन पर दो दिन के लिए लगी रोक

बता दें कि किसान आंदोलन का कल नौवां दिन था। किसानों और केंद्र के बीच चौथे दौर की वार्ता भी बेनतीजा रही। जिसे लेकर किसानों ने बीते कल दिल्ली कूच का एक बार फिर आह्वान किया। बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारी खनौरी और शंभू बॉर्डर पर तैनात हुए। इस बीच प्रदर्शन के दौरान एक बठिंडा के एक किसान की मौत भी हो गई। बहरहाल, केंद्र से पांचवें दौर की मीटिंग के बाद प्रदर्शन पर दो दिनों के लिए विराम लग गया है।

यह भी पढ़ें- अकाली दल ने CM मान से मांगा इस्तीफा ‘सिद्धू मूसेवाला’ के बाद शुभकरन की मौत का ठहराया कसूरवार, केजरीवाल को दी ये नसीहत

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।