Coronavirus Effect: खाद्य तेल ने बिगाड़ा रसोई का बजट, रिफाइंड की कीमत प्रति लीटर 50 रुपये बढ़ी
Coronavirus Effect छह माह पहले होलसेल मार्केट में पामोलीन आयल की कीमत 80 रुपये प्रति लीटर थी जो इस वक्त 132 रुपये हो चुकी है। रिफाइंड की कीमत 90 से 140 रुपये प्रति लीटर हो गई है। रिफाइंड सनफ्लावर की कीमत 100 रुपये से बढ़कर 181 रुपये हो गई है।
By Vipin KumarEdited By: Updated: Wed, 05 May 2021 08:35 AM (IST)
लुधियाना, [राजीव शर्मा]। Coronavirus Effect: कोरोना की दूसरी लहर में महंगाई ने भी लोगों काे बेहाल कर दिया है। खाद्य तेल की कीमत में तो 80 फीसद तक की बढ़ोतरी दर्ज हो चुकी है। यह हाल तब है जब फरवरी-मार्च में नई फसल आई है। इसके बावजूद सरसों की कीमत कीमत सात हजार रुपये प्रति क्विंटल के आसपास है। होलसेल में सरसों के तेल का भाव 150 और परचून में करीब 170 रुपये है। व्यापारियों का कहना है कि भारत 60 फीसद खाद्य तेल आयात करता है। इस समय आयात में 25 से 30 फीसद की कमी आई है। जब तक खाद्य तेल का आयात मांग के अनुसार नहीं होता तब तक कीमतें और बढ़ेंगी।
छह माह पहले होलसेल मार्केट में पामोलीन आयल की कीमत 80 रुपये प्रति लीटर थी जो इस वक्त 132 रुपये हो चुकी है। रिफाइंड की कीमत 90 से 140 रुपये प्रति लीटर हो गई है। रिफाइंड सनफ्लावर की कीमत 100 रुपये से बढ़कर 181 रुपये हो गई है। काटन सीड आयल 90 रुपये से उछलकर 152 रुपये तक पहुंच गया है। राइस ब्रान आयल भी 90 से बढ़कर 140 रुपये प्रति लीटर को छू गया ह।
---
मांग की तुलना में आपूर्ति कम
राइस ब्रान आयल के उत्पादन में विश्व की अग्रणी कंपनी राइसीला फूड्स लिमिटेड के चेयरमैन कम मैनेङ्क्षजग डायरेक्टर डा. एआर शर्मा का कहना है कि खाद्य तेलों की कीमत में बढ़ोतरी अभी जारी रहेगी। बाजार में मांग की तुलना में आपूर्ति कम है। इसके अलावा डालर के मुकाबले रुपया भी कमजोर हुआ है। इसके अलावा कमोडिटी आनलाइन मार्केट में भी निवेशकों ने काफी रकम खाद्य तेलों में निवेश की है। कहीं न कहीं बाजार को सटोरिए भी चला रहे हैं।
सरकार को करना होगा हस्तक्षेप
पंजाब आयल मिल्स एंड ट्रेडर्स एसोसिशन के प्रधान सुशील जैन का कहना है कि सरकार ने सरसों का एमएसपी 4600 रुपये प्रति क्विंटल तय किया है। खुले बाजार में सरसों की कीमत सात हजार रुपये है। इस कारण अभी और तेजी आएगी। लोगों को राहत देने के लिए सरकार को हस्तक्षेप करना होगा।
माल की आवक भी कम
प्रमुख रिटेलर रिखी राम नंद लाल के संचालक नवीन अग्रवाल का कहना है कि रिटेल मार्केट में 125 रुपये में मिलने वाला कनौला आयल का रेट अब 175 रुपये प्रति किलो हो गया है। अब भी कीमतों में बढ़त का ही ट्रेंड है। लाकडाउन के कारण माल की आवक काफी कम है। फिलहाल कीमतें कम नहीं होने वाली हैं।
---
यह भी हैं अन्य कारण
- चीन ने सोयाबीन और सनफ्लावर के सीड का बड़ी मात्रा में आयात किया है जिस कारण दुनिया के बाजारों में इनके बीज की कमी आ गई।
- सोयाबीन के प्रमुख उत्पादक देश अमेरिका, अर्जेंटीना में मौसम के कारण फसल खराब हुई।
- पाम उत्पादक देश मलेशिया एवं इंडोनेशिया में भी फसल कमजोर रही।
---
खाद्य तेल छह माह पहले कीमत अब
पामोलीन आयल 80 रुपये 132 रुपये
रिफाइंड सोयाबीन 90 रुपये 140 रुपये रिफाइंड सनफ्लावर 100 रुपये 181 रुपये काटन सीड आयल 90 रुपये 152 रुपये राइस ब्रान आयल 90 रुपये 140 रुपये यह भी पढ़ें-पंजाब में कोरोना काल में RSS स्वयंसेवक बने देवदूत, मरीजों को पहुंचा रहे अस्पताल, रक्तदान कैंप के लिए कर रहे प्रेरित
---
मांग की तुलना में आपूर्ति कम
राइस ब्रान आयल के उत्पादन में विश्व की अग्रणी कंपनी राइसीला फूड्स लिमिटेड के चेयरमैन कम मैनेङ्क्षजग डायरेक्टर डा. एआर शर्मा का कहना है कि खाद्य तेलों की कीमत में बढ़ोतरी अभी जारी रहेगी। बाजार में मांग की तुलना में आपूर्ति कम है। इसके अलावा डालर के मुकाबले रुपया भी कमजोर हुआ है। इसके अलावा कमोडिटी आनलाइन मार्केट में भी निवेशकों ने काफी रकम खाद्य तेलों में निवेश की है। कहीं न कहीं बाजार को सटोरिए भी चला रहे हैं।
सरकार को करना होगा हस्तक्षेप
पंजाब आयल मिल्स एंड ट्रेडर्स एसोसिशन के प्रधान सुशील जैन का कहना है कि सरकार ने सरसों का एमएसपी 4600 रुपये प्रति क्विंटल तय किया है। खुले बाजार में सरसों की कीमत सात हजार रुपये है। इस कारण अभी और तेजी आएगी। लोगों को राहत देने के लिए सरकार को हस्तक्षेप करना होगा।
माल की आवक भी कम
प्रमुख रिटेलर रिखी राम नंद लाल के संचालक नवीन अग्रवाल का कहना है कि रिटेल मार्केट में 125 रुपये में मिलने वाला कनौला आयल का रेट अब 175 रुपये प्रति किलो हो गया है। अब भी कीमतों में बढ़त का ही ट्रेंड है। लाकडाउन के कारण माल की आवक काफी कम है। फिलहाल कीमतें कम नहीं होने वाली हैं।
---
यह भी हैं अन्य कारण
- चीन ने सोयाबीन और सनफ्लावर के सीड का बड़ी मात्रा में आयात किया है जिस कारण दुनिया के बाजारों में इनके बीज की कमी आ गई।
- सोयाबीन के प्रमुख उत्पादक देश अमेरिका, अर्जेंटीना में मौसम के कारण फसल खराब हुई।
- पाम उत्पादक देश मलेशिया एवं इंडोनेशिया में भी फसल कमजोर रही।
---
खाद्य तेल छह माह पहले कीमत अब
पामोलीन आयल 80 रुपये 132 रुपये
रिफाइंड सोयाबीन 90 रुपये 140 रुपये रिफाइंड सनफ्लावर 100 रुपये 181 रुपये काटन सीड आयल 90 रुपये 152 रुपये राइस ब्रान आयल 90 रुपये 140 रुपये यह भी पढ़ें-पंजाब में कोरोना काल में RSS स्वयंसेवक बने देवदूत, मरीजों को पहुंचा रहे अस्पताल, रक्तदान कैंप के लिए कर रहे प्रेरित
यह भी पढ़ें-Coronavirus Effect: खाद्य तेल ने रसोई में लगाया महंगाई का तड़का, रिफाइंड की कीमत प्रति लीटर 50 रुपये बढ़ी
यह भी पढ़ें-Ludhiana Coronavirus Vaccination: लुधियाना में कोविशील्ड की 26 हजार डोज पहुंची; आज सरकारी केंद्रों पर लगेगा टीका
------------------