Move to Jagran APP

'प्रोफेसर और छात्र न करें स्वागत', PAU में झंडा लहराने आ रहे मुख्यमंत्री मान का आतंकी पन्नू ने किया विरोध

Republic Day 2024 आने वाली 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस पर मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की पंजाब एग्री कल्चर यूनीवर्सिटी में आने से पहले आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने वीडियो जारी की है। उसका कहना है कि भगवंत मान पीएयू आ रहे हैं तो यहां से प्रोफेसर और छात्र उनका स्वागत नहीं करें। यही नहीं उसका कहना है कि वह भी 1990 में इस कैंपस में रह चुका है

By Jagran News Edited By: Prince Sharma Updated: Wed, 24 Jan 2024 01:10 PM (IST)
Hero Image
'प्रोफेसर और छात्र न करें स्वागत', PAU में झंडा लहराने आ रहे मुख्यमंत्री मान का आतंकी पन्नू ने किया विरोध
दिलबाग दानिश, लुधियाना। गणतंत्र दिवस पर मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की पंजाब एग्री कल्चर यूनीवर्सिटी में आने से पहले आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने वीडियो जारी की है। मुख्यमंत्री यहां पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिए आ रहे हैं और आतंकी पन्नू इसका विरोध कर रहा है।

मैं भी इस कैंपस में रह चुका हूं...

उसकी तरफ से जारी की गई वीडियो में उसका कहना है कि भगवंत मान पीएयू आ रहे हैं, तो यहां से प्रोफेसर और छात्र उनका स्वागत नहीं करें। यही नहीं उसका कहना है कि वह भी 1990 में इस कैंपस में रह चुका है और यहां से खालिस्तानी मूवमेंट चलती रही हैं। उसकी तरफ से मुख्यमंत्री को नशे का सौदागर भी बताया है। उसकी तरफ से यह भी कहा है कि पीएयू ने रिसर्च इंस्टीट्यूट है और इसका पूरी दुनिया में नाम है।

जानकारी के अनुसार, वीडियो में पूर्व मुख्यमंत्री बेअंत सिंह की हत्या का भी जिक्र वीडियो में सबसे अहम हिस्सा वह है जिसमें वह यह चेता रहा है कि 31 अगस्त 1995 का दिन याद करो, जिन्होंने कौम का घान किया है उनकी जगह इस कौम में नहीं है।

पन्नू की तरफ से कुछ समय पहले किया गया था हत्या का एलान

शहीद दिलावर के रास्ते पर चलने वाले खाती भी डालते हैं और आज भी जीते हैं, इसमें मुख्यमंत्री की आधी फोटो के साथ आधी फोटो मरहूम मुख्यमंत्री बेअंत सिंह की भी लगाई गई है। इसे पुलिस वर्दी में किसी द्वारा मुख्यमंत्री पर हमले की आशंका के साथ जोड़कर देखा जा रहा है।

कुछ समय पहले दी थी जान से मारने की धमकी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू की तरफ से कुछ समय पहले ही मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान और डीजीपी गौरव यादव की हत्या करने का एलान किया था। जिसके बाद दोनों की सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है।

पहली बार पीएयू में मनाया जा रहा है गणतंत्र दिवस 

पहली बार पीएयू में गणतंत्र दिवस मनाया जा रहा है तो वहां पर सुरक्षा को और पुख्ता किया जा रहा है। एडीजीपी ट्रैफिक ए एस राय खुद सुरक्षा बंदोबस्त का जायजा ले चुके हैं और विशेष डीजीपी अर्पित शुक्ला को बंदोबस्त पर नजर रखने के लिए यहां तैनात किया गया है।

भारत में बैन है आतंकी पन्नू का संगठन आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू सिख फॉर जस्टिस नाम से संगठन चलाता है और विदेश में बैठकर यहां के युवाओं को आतंकी राह पर चलने के लिए वरगला रहा है। उसकी तरफ से वीडियो जारी कर युवाओं को पैसों का लालच दिया जाता है और उनसे देश विरोधी कार्य करवाए जा रहे हैं। भारत में उसका संगठन पूरी तरह से बैन है और उसके बहकावे में आने वालों को गिरफ्तार किया जा रहा है। 

यह भी पढ़ें- Punjab Weather Update: थम नहीं रहा ठंड का प्रकोप, पंजाब के नौ जिलों में कड़ाके की सर्दी; चार डिग्री तक लुढ़का पारा

यह भी पढ़े- Punjab: लग्जरी बस कराएगी राम मंदिर के दर्शन वो भी बिल्कुल मुफ्त, लुधियाना से अयोध्या के लिए होगी रवाना

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।