आज से PSEB की 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं शुरू, पहले एग्जाम के खत्म होने के बाद स्टूडेंट्स ने दी ये प्रतिक्रिया
PSEB 10th and 12th Exam Today पीएसईबी कक्षा की दसवीं और बारहवीं बोर्ड की परीक्षाओं का आगाज आज से हो रहा है। इसके लिए प्रदेश में 310 सेंटर्स परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। बता दें परीक्षा सुबह 11 बजे से दोपहर 2.15 बजे तक होगी। नकल रोकने के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। पीएसईबी की तरफ से दसवीं-बारहवीं परीक्षाओं को लेकर 16 संवेदनशील केंद्र बताए गए।
जागरण संवाददाता, लुधियाना। PSEB Annual Exam 2024 पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (पीएसईबी) कक्षा की दसवीं और बारहवीं बोर्ड की परीक्षाओं का आगाज मंगलवार हुआ। इसके लिए परीक्षा के लिए 310 सेंटर्स बनाए गए हैं। श्री मुक्तसर साहिब जिले में विभिन्न स्कूलों में बनाए गए 88 परीक्षा केंद्रों के बाहर कड़े सुरक्षा के इंतजाम रहे।
परीक्षा केंद्र से बाहर आए विद्यार्थी दिखे काफी खुश
जिले में बने उक्त केंद्रों में करीब 20 हजार विद्यार्थियों ने परीक्षा दी। पेपर सुबह 11 बजे शुरू हुआ और दोपहर दो बजे तीन घंटे बाद समाप्त हुआ। दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों ने पहला पेपर पंजाबी ए और बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों ने होम साइंस का पेपर दिया। इस दौरान पेपर देकर परीक्षा केंद्र से बाहर आए विद्यार्थी काफी खुश दिखाई दिए।
मुक्तसर के बरीवाला में सीनियर सेकेंडरी स्कूल के दसवीं कक्षा के विद्यार्थी गुरकीरत सिंह व गुरमुख संधू ने बताया कि उनका पहला पेपर पंजाबी ए था। पेपर में प्रश्न वहीं आए थे जो अध्यापकों की तरफ से कक्षाओं में पढ़ाया गया था। पेपर आसान था। उन्होंने बड़े ही बढ़िया तरीके से पेपर दिया गया। स्कूल में परीक्षा केंद्र में किसी तरह की दिक्कत नहीं हुई।
मुक्तसर के सीनियर सेकेंडरी स्कूल लड़के में परीक्षा केंद्र से बाहर आईं 12वीं छात्रा सिमरजीत कौर, काजल ने बताया कि उनका होम साइंस का पेपर आसान था और किसी तरह की समस्या नहीं आई। वही प्रश्न थे जो स्कूलों में पढ़ाए गए हैं।
परीक्षा देने के बाद केंद्र से बाहर आते विद्यार्थी काफी खुश दिखाई दे रहे हैं।इसी तरह मुक्तसर के बरीवाला में सीनियर सेकेंडरी स्कूल के दसवीं कक्षा के विद्यार्थी गुरकीरत सिंह व गुरमुख संधू ने बताया कि उनका पहला पेपर पंजाबी ए था। पेपर में प्रश्न वहीं आए थे जो अध्यापकों की तरफ से कक्षाओं में पढ़ाया गया था। पेपर आसान था। उन्होंने बड़े ही बढ़िया तरीके से पेपर दिया गया। स्कूल में परीक्षा केंद्र में किसी तरह की दिक्कत नहीं हुई।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।