लुधियाना पीएयू को छात्रों की मदद से बनाया जाएगा खूबसूरत, लाइब्रेरी और म्यूजियम क्षेत्र को संवारने का काम शुरू
डा. गोसल ने कहा कि कैंपस में चप्पे चप्पे पर अच्छी क्वालिटी के सीसीटीवी कैमरे लगेंगे। हम उन कैमरों के जरिए कैंपस में गंदगी फैलाने वालों पर नजर रखेंगे। अगर कोई गंदगी फैलाते हुए दिखा तो उसे जुर्माना किया जाएगा।
By DeepikaEdited By: Updated: Thu, 08 Sep 2022 10:55 AM (IST)
जागरण संवाददाता, लुधियाना: पंजाब कृषि विश्वविद्यालय (पीएयू) में बुधवार को ‘ग्रीन एंड क्लीन’ मुहिम की शुरुआत की गई। यूनिवर्सिटी के डा. एमएस रंधावा लाइब्रेरी और म्यूजियम आफ हिस्ट्री एग्रीकल्चर के आसपास के क्षेत्र को संवारने का काम शुरू हुआ। मुहिम का उद्घाटन कुलपति डा. एसएस गोसल ने किया।
इस दौरान कुलपति ने ही कई मामलों में यूनिवर्सिटी की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए खामियां उजागर कीं। साथ ही उन्होंने कहा कि जल्दी ही पूरा सिस्टम दुरुस्त कर दिया जाएगा। डा. गोसल ने कहा कि रिटायर हो चुके लैंड स्केपिंग व फ्लोरीकल्चर विभाग के माहिरों व विद्यार्थियों की मदद से कैंपस को दुर्लभ पौधों से हरा-भरा और खूबसूरत बनाया जाएगा। पौधारोपण का रिकार्ड रखा जाएगा। इसके लिए माडर्न टेक्नीक क्यूआर कोड का इस्तेमाल किया जाएगा। इस मुहिम के तहत सार्वजनिक जगहों जैसे लाइब्रेरी, कंटीन व गेट पर फोकस रहेगा।
वीसी ने खुद यूनिवर्सिटी की खामियों को किया उजागर
यूनिवर्सिटी की खामियों को उजागर करते डा. गोसल ने कहा कि पद संभालने के बाद से वे कैंपस में घूमकर जायजा ले रहे हैं। कभी यूनिवर्सिटी की सबसे खूबसूरत जगहों में से एक राक गार्डन की दुर्गति हुई है। गेटों पर बेहद खराब हालत हैं। न पीने वाले पानी की व्यवस्था है और ही सिक्योरिटी गार्ड के बैठने के लिए अच्छी कुर्सियां हैं। उनके ध्यान में कई कमियां आई हैं, जिसे अब वह धीरे-धीरे दूर करेंगे।
कैंपस में लगेंगे कैमरे, गंदगी फैलाने वालों पर लगेगा जुर्माना
डा. गोसल ने कहा कि कैंपस में चप्पे चप्पे पर अच्छी क्वालिटी के सीसीटीवी कैमरे लगेंगे। खासकर, उन जगहों पर जहां स्टूडेंटस काफी आते हैं। हम उन कैमरों के जरिए कैंपस में गंदगी फैलाने वालों पर नजर रखेंगे। अगर कैमरा में गंदगी फैलाते हुए कोई दिखा तो उसे जुर्माना किया जाएगा।यह भी पढ़ेंः- Punjab Crime: सिद्धू मूसेवाला के पिता को धमकाने वाला दिल्ली से गिरफ्तार, नाम कमाने के लिए डाली थी धमकी भरी पोस्ट
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।