महंगी काराें और करोड़ों की जमीन के मालिक है भगवंत मान, किराये के मकान में रहते हैं आप सीएम फेस
Punjab Elections 2022ः भगवंत मान ने नामांकन दाखिल करने जाने से पहले अपनी माता से आशीर्वाद लिया। इसके बाद माता ने उनका मुंह मीठा कराया। मान के पास तीन गाड़ियाें के अलावा कराेड़ाें रुपये की जमीन भी है।
By Vipin KumarEdited By: Updated: Sun, 30 Jan 2022 04:01 PM (IST)
जागरण संवाददाता, संगरूर। Punjab Assembly Elections 2022ः पंजाब विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी के धूरी से प्रत्याशी भगवंत मान (Bhagwant Mann) ने अपनी 1.97 करोड़ रुपये मूल्य की संपत्ति की घोषणा की है। पंजाब की धूरी सीट (Dhuri Seat) से आम आदमी पार्टी के सीएम फेस भगवंत मान (Aam Aadmi Party CM Face Bhagwant Mann) ने शनिवार को नामांकन दाखिल किया था। भगवंत मान के साथ उनकी माता हरपाल कौर उपस्थित रहीं। नामांकन दाखिल करने जाने से पहले उन्होंने अपनी माता से आशीर्वाद लिया और माता ने उनका मुंह मीठा कराया। उन्होंने नामांकन के दौरान अपने हलफनामे में अपनी संपत्ति और देनदारियों का ब्योरा दिया।
संगरूर में 1.12 करोड रुपये मूल्य की खेती योग्य भूमि मान के पास तीन गाड़ियाें के अलावा कराेड़ाें रुपये की जमीन भी है। हैरानी की बात यह है कि आप के सीएम फेस मान किराये के घर में रहते हैं। मान ने बताया कि वर्ष 2020-21 के दौरान उनकी कुल कमाई 18.34 लाख रही। मान के पास संगरूर में 1.12 करोड रुपये मूल्य की खेती योग्य भूमि है, जबकि पटियाला में 37 लाख रुपये मूल्य की व्यावसायिक संपत्ति है। बता दें कि पिछले दिनों दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने जालंधर के फिल्लौर में संबोधित करते हुए भगवंत मान की जमकर तारीफ कर उन्हें कट्टर ईमानदार बताया था।
किस प्रत्याशी के पास कितनी संपत्तिउम्मीदवार: भगवंत मान
पार्टी: आपहलका: धूरीवाहन: 30 लाख की दो फार्च्यूनर समेत तीन गाडि़यां।कर्ज: 22.47 लाखकुल संपत्ति: 1.97 करोड़सिद्धू के पास 44 लाख की घड़ियां, प्रापर्टी एक करोड़ घटीउम्मीदवार: नवजोत सिंह सिद्धूपार्टी: कांग्रेसहलका: अमृतसर पूर्वी
कुल संपत्ति 40.92 करोड़वाहन: तीन कारअन्य: 44 लाख की घडि़यां।2017 में कुल संपत्ति 42.12 करोड़ थी।सिद्धू की प्रतिद्वंद्वी के पास गाड़ी नहीं, 41 लाख का कर्जउम्मीदवार: जीवन ज्योत कौरपार्टी: आम आदमी पार्टीहलका: अमृतसर पूर्वी कुल संपत्ति: 38.85 लाख वाहन: कोई नहीं कर्ज: 41 लाखयह भी पढ़ें-Punjab Election 2022: पटियाला की समाना सीट में कांटे की टक्कर, एक गांव से चुनाव मैदान में 3 उम्मीदवार
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।