Move to Jagran APP

Cement prices Hike: पंजाब में घर बनाना हुआ और महंगा, 20 रुपये बढ़े सीमेंट के दाम; जानें कारण

Cement prices Hike News पंजाब में सरिया के बाद सीमेंट की कीमताें में भी इजाफा हाे गया है। इससे लाेगाें काे दाेहरा झटका लगा है। सीमेंट की बाेरी 370 रुपये में मिलती थी वह अब 390 रुपये में मिल रही है।

By Vipin KumarEdited By: Updated: Mon, 06 Jun 2022 02:31 PM (IST)
Hero Image
Cement Prices Hike in Punjab: पंजाब में सरिया के बाद सीमेंट के दाम भी बढ़े। (सांकेतिक तस्वीर)
आनलाइन डेस्क, मंडी गाेबिंदगढ़ (फतेहगढ़ साहिब)। Cement prices Hike in Punjab: सीमेंट की लगातार बढ़ रही कीमताें ने लाेगाें काे बेहाल कर दिया है। इसका सबसे ज्यादा प्रभाव मध्यम वर्ग काे उठाना पड़ रहा है। पहले जाे सीमेंट की बाेरी 370 रुपये में मिलती थी वह अब 390 रुपये में मिल रही है। एक ही बाेरी के दाम में 20 रुपये से ज्यादा का इजाफा हाे गया है।

सरिया की कीमताें में भी एक हजार से 1200 रुपये की बढ़ाेतरी

हालांकि उद्याेगपति गाैतम अडानी की कंपनी एसीसी सीमेंट ने कीमताें में काेई बदलाव नहीं किया है। इसके अलावा श्री जंग रोधक 390, अल्ट्रा ट्रैक 440 और जेके सुपर सीमेंट 410 रुपये प्रति बाेरी बिक रहा है। इन तीन सीमेंट ब्रांड में 20 रुपये प्रति बोरी रेट बढ़ गए हैं। पंजाब में साेमवार काे सरिया की कीमताें में भी एक हजार से 1200 रुपये का इजाफा हुआ है। इसके चलते लाेगाें काे महंगाई की दाेहरी मार झेलनी पड़ रही है। इससे पहले 21 मई काे भी सीमेंट की कीमताें में करीब 60 रुपये का इजाफा हुआ था। यदि महंगाई इसी तरह से बढ़ती रही ताे लाेगाें की परेशानी बढ़ सकती है। हालांकि पिछले दिनाें रिफाइंड और सरसाें तेल के दामाें में कमी आई थी।

यह भी पढ़ें-Punjab Weather Update: प्रचंड गर्मी और लू के थपेड़ों ने लाेगाें काे किया बेहाल, तीन दिन बाद फिर से लौटेंगे बादल

अडानी ग्रुप ने किया है सीमेंट की 2 बड़ी कंपनियाें का अधिग्रहण

अडानी ग्रुप (Adani Group) ने हाल ही में स्विस कंपनी होल्सिम ग्रुप से 10.5 अरब डालर में अधिग्रहण किया था। अडानी ग्रुप ने भारत की दो बड़ी सीमेंट कंपनियों अंबुजा (Ambuja Cement) और एससी (ACC Cement) में होल्सिम ग्रुप की पूरी हिस्सेदारी को 10.5 अरब डालर (80,000 करोड़ रुपये) में खरीदने का बिजनेस डील फाइनल की थी।

यह भी पढ़ें-Saria Price In Punjab: महंगाई का एक और झटका, सरिया एक हजार रुपये प्रति टन महंगा, जानें आज का रेट

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।