Punjab Diwali Celebration: लुधियाना में जगमग हुए बाजार, कलरफुल दीये और कैंडल्स की मार्केट में भरमार
Punjab Diwali Celebration दिवाली त्योहार को लेकर लुधियाना के बाजारों में काफी रौनक देखने को मिल रही है। लोगों ने घर की सजावट का सामान अभी से खरीदना शुरू कर दिया है। वहीं इस बार कलरफुल और फ्लोटिंग दीयों की मार्केट में भरमार नजर आ रही है।
By Radhika kapoorEdited By: DeepikaUpdated: Sat, 22 Oct 2022 01:13 PM (IST)
जागरण संवाददाता, लुधियाना। Punjab Diwali Celebration: रोशनी का त्योहार दिवाली सोमवार को बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जाएगा। इसके लिए बाजारों में रौनक का माहौल दिखना शुरू हो गया है। किसी कोने में भी नजर दौड़ाए, दिवाली त्योहार को लेकर दुकानें सजी मिलेंगी।
त्योहार को अभी एक दिन बचा है, लेकिन बाजारों में चहल-पहल देखने को मिल रही है। हर कोई दिवाली को लेकर डेकोरेशन का सामान खरीदता दिख रहा है। डेकोरेशन के सामान में सजावटी लड़ियां, तोरण, बंधनवार, शुभ लाभ, शुभ दीपावली लिखी लाइट्स बाजार में मिल रही हैं। ये सारी चीजें कलरफुल लुक में दुकानों में सजी पड़ी है, जोकि बाजारों में आने वाले हर एक को अपनी तरफ आकर्षित कर रही है।
तोरण, बंधनवार की कीमत 150 रुपये से शुरू
वहीं कलरफुल और फ्लोटिंग दीये, रंग-बिरंगी कैंडल्स की मार्केट में भरमार दिख रही है। तोरण, बंधनवार की कीमत 150 रुपये से शुरू हो रही है, जोकि साइज व डिजाइनिंग अनुसार अलग-अलग जा रही है। वहीं लाइटिंग कैंडल की कीमत 40 रुपये प्रति पीस से शुरू हो रही है।हर रंग में उपलब्ध रंगोली क्लर्स
दिवाली का त्योहार हो और रंगोली न बनाई जाए, ऐसा संभव ही नहीं है। आजकल शिक्षण संस्थानों की बात करें या फिर दफ्तरों की इस दिन हर कोई रंगोली बनाता है। इसी के मद्देनजर बाजारों में रंगोली तैयार करने के लिए हर कलर में रंग उपलब्ध हैं। रंगोली के लिए अब छननी भी मिल रही है। इस पर रंग डाल वैसी ही छाप उसी समय तैयार हो जाती है। रंगोली क्लर्स की कीमत बीस से पचास रुपये तक प्रति रंग के हिसाब से शुरू हो रही है।कलरफुल लाइटस से रोशन होंगे घर
दिवाली के लिए इस बार शहर की ट्वायज शाप पर कलरफुल लाइट्स उपलब्ध हैं। इनमें सिंगल व मल्टी दोनों तरह के ही क्लर्स आ रहे हैं। यह लाइट्स की एक लड़ी में उपलब्ध है, जो 500 रुपये से शुरू हो रही है।यह भी पढ़ेंः- लुधियाना में ठगी का नया तरीका, डालर के बहाने व्यापारी से लिए 2 लाख; साबुन की टिकिया थमाई
यह भी पढ़ेंः- Diwali Security in Ludhiana: फायर ब्रिगेड ने हेल्पलाइन नंबर किए जारी, फिलिंग ट्यूबवेल पर तैनात रहेंगे कर्मचारी
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।