Punjab Election 2022: पटियाला के शुतराणा से दरबारा सिंह को मिली कांग्रेस की टिकट, मौजूदा विधायक निर्मल सिंह का पत्ता कटा
Punjab Vidhan Sabha Election 2022 कांग्रेस ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए पटियाला जिला में शुतराणा सीट से दरबारा सिंह को अपना उम्मीदवार बनाया है। एक्साइज विभाग में एईटीसी रहे दरबारा सिंह शुतराणा के निकटवर्ती गांव बानावाला से संबंधित हैं और यह उनका पहला विधानसभा चुनाव है।
By Vinay KumarEdited By: Updated: Wed, 26 Jan 2022 12:18 PM (IST)
जागरण संवाददाता, पटियाला। कांग्रेस ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए पटियाला जिला में शुतराणा सीट से दरबारा सिंह को अपना उम्मीदवार बनाया है। पार्टी के इस फैसले के चलते मौजूदा विधायक और कांग्रेसी लीडर निर्मल सिंह की टिकट की दावेदारी इस सीट से कट गई है। एक्साइज विभाग में एईटीसी रहे दरबारा सिंह शुतराणा के निकटवर्ती गांव बानावाला से संबंधित हैं और यह उनका पहला विधानसभा चुनाव है। माना जाता है कि एक्साइज विभाग से संबंधित होने के कारण दरबारा सिंह का ट्रेडर वर्ग में अच्छा खासा प्रभाव है और इस वर्ग का उन्हें समर्थन हासिल है। कांग्रेसी लीडर और आब्जर्वर हरपाल चीमा के साथ उनकी नजदीकी को भी उनको टिकट मिलने में अहम माना जा रहा है।
दूसरी ओर निर्मल सिंह शुतराणा सीट से टिकट के लिए निरंतर प्रयासरत थे। जब प्रदेश कांग्रेस की प्रधानगी नवजोत सिंह सिद्धू को सौंपे जाने की तैयारी चल रही थी तो उन दिनों सिद्धू से उनके आवास पर आकर मिलने वालों में निर्मल सिंह सबसे पहले कांग्रेसी लीडरों में शामिल भी रहे। माना जाता है कि निर्मल सिंह को फिर से टिकट दिए जाने के मामले पर पातड़ां के कांग्रेसियों में गुटबाजी होने और हलके के लोगों का साथ ना मिलने के कारण ही पार्टी ने उन्हें इस बार चुनाव लड़ने का मौका नहीं दिया।
दरबार सिंह को शुतराणा से टिकट दिए जाने के बाद अब पटियाला जिला की 8 में से 7 विधानसभा सीटों पर कांग्रेस ने अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं। अब सिर्फ पटियाला शहरी सीट से ही कांग्रेस उम्मीदवार का ऐलान होना बाकी है। पटियाला शहरी सीट से पंजाब लोक कांग्रेस के लिए कैप्टन अमरिंदर उम्मीदवार है और संभवतः इसी कारण कांग्रेस को उनके खिलाफ बड़ा लीडर तलाश करने में दिक्कत आ रही है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।