Punjab Crime: खेत में पतंग लूटने गए चार साल के मासूम को गटर में फेंक मार डाला, आरोपित गिरफ्तार
पंजाब के कस्बा माछीवाड़ा में एक दिल को दहला देने वाली घटना सामने आई। ठेके पर जमीन लेकर खेती करने वाले व्यक्ति ने चार साल के मासूम को गटर में फेंककर मार डाला। बच्चे का कसूर बस इतना था कि खेत में पतंग लूटने गया था।
By Jagran NewsEdited By: Sonu GuptaUpdated: Fri, 06 Jan 2023 10:27 AM (IST)
संवाद सूत्र, श्री माछीवाड़ा साहिब (लुधियाना): कस्बा माछीवाड़ा की बलीबेग बस्ती में बुधवार शाम को दिल को दहला देने वाली घटना सामने आई। ठेके पर जमीन लेकर खेती करने वाले बाबू लाल नामक व्यक्ति ने चार साल के मासूम अंशु साहनी को गटर में फेंक कर मार डाला।
बच्चे का कसूर बस इतना था कि वह उसके खेत में अन्य बच्चों के साथ पतंग लूटने गया था। माछीवाड़ा थाने की पुलिस ने उसके खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
आरोपी के खेतों में खेलने जाते थे बच्चे
पुलिस के अनुसार आरोपित बाबू लाल मूल रूप से बिहार के जिला माधेपुरा के तहत थाना किशनगंज के गांव ऊंचा का रहने वाला है। वह पिछले कई साल से माछीवाड़ा की बलीबेग बस्ती के पास ठेके पर जमीन लेकर खेती करता है। बस्ती के बच्चे उसके खेतों में खेलने और पतंग उड़ाने जाते थे।बाबू लाल बच्चों को फसल खराब करने के लिए रोज डांटता था। बुधवार को भी कुछ बच्चे उसके नगंज खेत में पतंग लूटने गए थे। वह डंडा लेकर बच्चों के पीछे दौड़ा और चार वर्षीय बच्चे अंशु साहनी को पकड़ कर पास के गटर में फेंक दिया। जब तक बच्चे को बाहर निकाला गया, उसकी मौत हो चुकी थी। गौरतलब है कि राजू साहनी भी मूल रूप से बिहार का रहने वाला है। उसका परिवार कई साल से बलीबेग बस्ती में ही रहकर मजदूरी करता है।
बच्चों को देता था जान से मारने की धमकी
थाना माछीवाड़ा के प्रभारी इंस्पेक्टर दविंदरपाल सिंह का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। बच्चे के पिता राजू साहनी के बयान पर बाबू लाल के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।वह बच्चों के स्वजनों को अक्सर धमकी देता था कि अगर उन्होंने बच्चों को खेत में आने नहीं रोका तो वह उन्हें मार देगा। बच्चे की मां गीता देवी ने कहा कि उनके बच्चे की हत्या करने वाले को फांसी की सजा दी जानी चाहिए। अन्य बच्चों में वह सबसे छोटा था। इसी कारण वह उसके हाथ आ गया और उसने उसे मार डाला।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।