Move to Jagran APP

Punjab: लग्जरी बस कराएगी राम मंदिर के दर्शन वो भी बिल्कुल मुफ्त, लुधियाना से अयोध्या के लिए होगी रवाना

Punjab अयोध्या के श्रीराम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद दर्शन को हर कोई लालायित है। इसे लेकर लुधियाना से लग्जरी बस की शुरुआत की गई है। खास बात है कि बस में ही श्रद्धालुओं को सभी सुविधाएं मिलेंगी। मसल बस में बाथरूम और किचन भी है। खास बात यह है कि बस के अंदरुनी हिस्से का लुक किसी लग्जरी रूम से कम नहीं है।

By Jagran News Edited By: Prince Sharma Updated: Wed, 24 Jan 2024 12:24 PM (IST)
Hero Image
Punjab: लग्जरी बस कराएगी राम मंदिर के दर्शन वो भी बिल्कुल मुफ्त
जागरण संवाददाता, लुधियाना। अयोध्या के श्रीराम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद दर्शन को हर कोई लालायित है। लुधियाना के एक रियल एस्टेट कारोबारी जीके एस्टेट के संचालक गुलशन कुमार और रोहित पुनियानी ने रामभक्तों के लिए लग्जरी बस तैयार करवाई है। यह बस निश्शुल्क अयोध्या धाम ले जाएगा। इसमें 13 लोगों के बैठने के अलावा सोने की भी सुविधा है।

राम भक्तों से नहीं लिया जाएगा शुल्क

लग्जरी बस में ही बाथरूम और किचन भी है। खास बात यह है कि बस के अंदरुनी हिस्से का लुक किसी लग्जरी रूम से कम नहीं है। इसमें टीवी आदि की भी सुविधा है। यदि कोई रामभक्त अयोध्या जाना चाहता है तो उसे यह बस मुहैया करवाई जाएगी। बस का निर्माण करवाने वाले रोहित बताते हैं कि इसके लिए किसी तरह का शुल्क नहीं लिया जाएगा।

22 तारीख की हुई थी प्राण प्रतिष्ठा

उत्तर प्रदेश के अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए 22 जनवरी तारीख निर्धारित की गई थी। इसी क्रम में16 जनवरी से विशेष पूजा-अर्चना की शुरुआत कर दी गई थी। गई 22 जनवरी को पूरे विधि-विधान से प्राण-प्रतिष्ठा होने के बाद यह अनुष्ठान समाप्त हो गया और श्री राम भी विराजमान हो चुके हैं। जिसके बाद से देश भर के कोने-कोने से श्रद्धालुओं में राम मंदिर के दर्शन करने की उत्सुकता बढ़ गई है।

यह भी पढ़ें- Punjab: केंद्रीय फंड खर्च न करने पर मुख्यमंत्री मान ने फिर जताई नाराजगी, बोलें- वित्तीय वर्ष खत्म होने से पहले खर्च करें सात करोड़

यह भी पढ़ें- Punjab Weather Update: थम नहीं रहा ठंड का प्रकोप, पंजाब के नौ जिलों में कड़ाके की सर्दी; चार डिग्री तक लुढ़का पारा

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।