Move to Jagran APP

Punjab News: गहने और रुपये ही नहीं, अब आंगन में सूखने डाले कपड़े भी हो रहे चोरी, वीडियो वायरल

गहने और रुपये ही नहीं अब आंगन में सूखे कपड़े भी चोरी हो रहे हैं। लुधियाना के माडल ग्राम इलाके में ऐसा ही एक मामला सामने आया है जहां एक व्यक्ति चुपचाप घर के अंदर घुसता है और आंगन में सूख रहे कपड़ों की गठरी बनाकर चोरी कर लेता है।

By Jagran NewsEdited By: Sonu GuptaUpdated: Thu, 05 Jan 2023 03:27 PM (IST)
Hero Image
सीसीटीवी में कैद हुआ कपड़ा चुराता व्यक्ति
जागरण संवाददाता, लुधियाना: सावधान हो जाएं, गहने और रुपये ही नहीं अब तो आंगन में सूखने डाले कपड़े भी चोरी हो रहे हैं। लुधियाना के माडल ग्राम इलाके में ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जहां एक व्यक्ति चुपचाप घर के गेट से अंदर घुसता है और आंगन में सूखने डाले कपड़ों की गठरी बनाकर चार मिनट में चोरी कर ले जाता है।

आंगन में सूखने डाले कपड़ों की चोरी का यह वीडियो इंटरनेट मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। हालांकि जिस घर से कपड़े चोरी हुए हैं उन्होंने पुलिस को इस संबंध में कोई शिकायत नहीं दी है।

सीसीटीवी में कैद हुई घटना

घटना बीती 30 दिसंबर दोपहर करीब साढ़े तीन बजे की है गेट के अंदर एक परिवार ने कुछ कपड़े सूखने डाले होते हैं। एक व्यक्ति गेट से अंदर घुसता है। करीब डेढ़ मिनट बाद वह मुंह पर रूमाल बांध लेता है। वीडियो में उसके हावभाव देख आशंका जताई जा रही है कि उसने कोई नशा कर रखा था।

गेट से अंदर आने के बाद वह खिड़की से अंदर झांक कर देखता है। उसे कोई नहीं देख रहा है, इससे आश्वस्त होकर वह रस्सी से कपड़ों को उतार कर वहीं खड़े मोटरसाइकिल पर रखता है। पीले रंग के कपड़े को जमीन पर बिछाता है और सभी पकड़े उसमें डालकर गठरी बनाकर गेट से बाहर निकल जाता है।

चोर घर से निकल कर कपड़ों की गठरी को कुछ दूरी पर खड़ी एक कार के पीछे छिपा देता है। यहां-वहां देखने के कुछ देर बाद जब उसे लगता है कि उसे कोई देख नहीं रहा है, तो वह उस गठरी को उठाकर ले जाता है।

ऐसे घरों को बनाते हैं निशाना

चोर या नशेडी उन घरों को निशाना बनाते हैं जिनके गेट अक्सर खुले रहते हैं या जिनके गेट के साथ की दीवार पांच से छह फीट की होती है। इसे फांद कर वे आसानी से फरार हो जाते हैं।

थाना प्रभारी बलविंदर कौर का कहना है कि हमारे पास अब तक इस संबंध में कोई शिकायत नहीं आई है। वायरल वीडियो भी अभी नहीं मिली है। ऐसे मामलों में लोग शिकायत नहीं करते हैं। अगर कोई घर में सूखने डाले कपड़ों की चोरी की शिकायत करता है तो केस दर्ज कर पुलिस मामले की जांच करेगी।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।