शिवसेना नेताओं के घर पेट्रोल बम फेंकने की इस संगठन ने ली जिम्मेदारी, पाकिस्तान से भी जुड़ा कनेक्शन
Punjab News पंजाब में शिवसेना नेताओं के घरों पर हुए पेट्रोल बम हमले की जांच में पाकिस्तान कनेक्शन सामने आया है। एक ईमेल में खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स (केजेडएफ) के मुखी रणजीत सिंह उर्फ नीटा की सर्विलांस और रेकी युनिट के प्रमुख सेवादार फतेह सिंह बागी ने हमले की जिम्मेदारी ली है। पुलिस इस ईमेल की पुष्टि करने में जुटी है।
गगनदीप रत्न, लुधियाना। पंद्रह दिन पहले चंदर नगर में शिवसेना भारतवंशी के नेता योगेश बख्शी और गत शनिवार को शिवसेना हिंद सिख संगत के हरकीरत खुराना के घर पर फेंके गए पेट्रोल बम के मामले में एक ईमेल आने के बाद इसका लिंक पाकिस्तान से जुड़ गया है। यह मेल पुलिस को नहीं बल्कि पंजाब के अलग-अलग जिलों के पत्रकारों भेजी गई है।
केजेडएफ से जुड़े हैं तार
ईमेल भेजने वाले ने खुद को खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स (केजेडएफ) के मुखी रणजीत सिंह उर्फ नीटा की सर्विलांस और रेकी युनिट का प्रमुख सेवादार फतेह सिंह बागी बताया है। इस हमले को आतंकी हमला बताते हुए दोनों को वार्निंग देने की बात कही है।
अभी तक ईमेल की नहीं हुई पुष्टि
हालांकि इस ईमेल की पुष्टि अभी पुलिस की टीम नहीं कर रही। यह आतंकियों ने भेजी है या फर्जी है। इस पर खुफिया एजेंसियों ने काम शुरू कर दिया है। पुलिस ने हाथ अभी कोई विशेष सुराग नहीं लगा है, लेकिन कैमरों को खंगालने के बाद इतना सामने आया है कि तीनों आरोपित पंजाब छोड़कर निकल चुके हैं।पंजाब के पत्रकारों को आई मेल, एक्टिव हुई एजेंसियां
पत्रकारों को आई ईमेल में लिखा है कि पिछले कुछ दिनों में हिंदू नेताओं के ठिकानों पर पेट्रोल बम दागे गए। यह चेतावनी है, अगर उन्होंने सिख विरोधी गतिविधियों पर लगाम नहीं लगाई तो परिणाम और भी गंभीर होंगे और इसके लिए तैयार रहें।
ऐसे नेता जानबूझकर 6 जून को ऑपरेशन ब्लू स्टार और नवंबर 1984 के सिख विरोधी दंगों के दिनों में सरकार को संरक्षण देते हैं। यह हमला खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स के जत्थेदार भाई रणजीत सिंह जम्मू उर्फ रणजीत नीटा के मार्गदर्शन में किया गया है।
अंत में लिखा था खालिस्तान जिंदाबाद, सेवादार फतेह सिंह बागी, खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स। इस मेल के बाद खुफिया एजेंसियों ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।हमले के आरोपितों का हुलिया एक जैसा
दोनों शिवसेना नेताओं के घर पर हुए हमले की जांच में सामने आया है कि दोनों ही वारदातें एक ही शूटरों ने किए हैं। जिस लाल रंग की आपाची बाइक का इस्तेमाल बख्शी के हमले में किया गया था, वो ही खुराना के हमले में हुआ। पहले मामले में भी तीन लोगों ने वारदात को अंजाम दिया था, दूसरी में भी। तीनों ने वो ही कपड़े पहने हैं, जोकि बख्शी के हमले में पहले थे। इसी तरह से पेट्रोल बम फेंकने वाला शूटर भी एक ही है, जिसमें दोनों के घरों पर बम फेंका है। दूसरे मामले में भी आरोपित राहों रोड की तरफ निकले, लेकिन उसके बाद पुलिस को कोई फुटेज नहीं मिली।यह भी पढ़ें- Punjab Train Blast: स्कैनर फेल, यात्रियों से पैसे ऐंठे...नहीं दिखी पटाखों से भरी बाल्टी; धमाके उठा रहे कई गंभीर सवालएक साल में सात बार दी शिकायत
शिवसेना नेता हरकीरत खुराना ने आरोप लगाया है कि पिछले एक साल में उन्हें सात बार धमकियां मिली हैं। इसकी शिकायत उन्होंने लुधियाना पुलिस के साथ गृह मंत्री अमित शाह, पंजाब के मुख्यमंत्री को भी मेल की है।उन्होंने कहा कि आतंकी उन्हें फोन पर धमकियां देते हैं और इस वारदात से कुछ दिन पहले उन्हें कहा था कि उसे दीपावली का तोहफा देंगे और कुछ दिन बाद ही हमला कर दिया। इस संबंधी वो जब भी पुलिस को शिकायत देते हैं, तो उनका तर्क होता है कि उन्हें सिक्योरिटी दी हुई है, कुछ नहीं होता।कौन है आतंकी रणजीत सिंह नीटा
भारत ने 2008 में पाकिस्तान सरकार को 20 मोस्ट वांटेड आतंकवादियों की सूची सौंपी थी। इसमें खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स का सरगना रणजीत सिंह नीटा का नाम भी शामिल था। दरअसल, पहले नीटा सांबा और आरएसपुरा में छोटे-छोटे अपराध करता था। इसी दौरान उसका संपर्क पाकिस्तान के तस्करों के साथ हुआ। पाकिस्तानी तस्करों ने ही नीटा और आइएसआई के साथ मेलजोल करवाने में भूमिका निभाई। नीटा जम्मू कश्मीर की सीमा से कई बार पाकिस्तान गया। आइएसआइ ने ही नीटा को बम ब्लास्ट करने और भीड़ वाले इलाकों में हैंड ग्रेनेड फेंकने का प्रशिक्षण दिया।2019 में एसएसओसी ( स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल) ने जेल में बैठे आपराधियों की मदद से पाकिस्तान में बैठे आतंकी नीटा ने हथियार और नकली करंसी मंगवाने का पर्चा दर्ज करवाया था। नीटा एनआईए (नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी) के लिए भी वांटेड है। कोरोना काल में चर्चा शुरू हुई थी कि नीटा की मौत हो गई है जबकि अब एक बार फिर से नीटा एक्टिव हो गया है।यह भी पढ़ें- Punjab Train Blast: सरहिंद से निकलते ही हावड़ा मेल में जोरदार धमाका, 4 यात्री झुलसे; छठ पर घर जा रहे थे यूपी-बिहार के लोग