Punjab: प्रतिबंधित मांस बरामद होने के बाद एक्शन मोड में पुलिस, UP से कश्मीर तक खंगालेगी तस्करी का नेटवर्क
आइजीलुधियाना रेंज के आइजी कौस्तुभ शर्मा ने बताया कि खन्ना पुलिस ने इस केस की जड़ तक जाने के लिए काम शुरू कर दिया है। उत्तर प्रदेश और जेएंडके के दोनों आरोपितों को पकड़ने के किए टीमें भेजी गई हैं। इन दोनों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है। भविष्य में तस्करी को रोकने के लिए नाकों पर चौकसी व चेकिंग और बढ़ाई जाएगी।
By Jagran NewsEdited By: Mohammad SameerUpdated: Tue, 12 Sep 2023 04:00 AM (IST)
सचिन आनंद, खन्ना: खन्ना में रविवार को पांच हजार किलो गोमांस से भरा कंटेनर बरामद होने के मामले में पुलिस ने कंटेनर में सवार दो लोगों समेत चार के खिलाफ केस दर्ज किया है। अब इस मामले को आधार बनाकर खन्ना पुलिस उत्तर प्रदेश से लेकर जेएंडके तक गोमांस की तस्करी के नेटवर्क को खंगालने की तैयारी में जुट गई है।
खन्ना में पकड़े गए गोमांस को भेजने और खरीदने वाले की तलाश में पुलिस की टीमें उत्तर प्रदेश और जेएंडके भेजी गई हैं।
फिल्मों की शूटिंग के लिए पसंदीदा स्थान है पंजाब, Tourism Summit में हुई 'मीडिया और मनोरंजन' विषय पर चर्चा
पुलिस ने गो रक्षा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष सतीश कुमार की शिकायत पर कंटेनर के चालकर जावेद पुत्र गुलाम कादर निवासी रामपुर थाना पामपुर जिला श्रीनगर जम्मू-कश्मीर, विकास प्रीयर निवासी नेपाल, असवाद पुत्र शमसाद निवासी मकान नंबर 104 देवीगंज उत्तरी बाजार अमीन नगर सराय रूलर बागपत उत्तर प्रदेश तथा कालो फिश एंड कंपनी सतवाल श्रीनगर के मालिक के खिलाफ आइपीसी की धारा 307, 429 के अलावा दि पंजाब प्रोहिबिशन आन आफ काऊ स्लाटर एक्ट 1955 के तहत मामला दर्ज किया।
इनमें से जावेद तथा विकास को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया था जिनका रिमांड हासिल किया गया है। वहीं दूसरी तरफ यूपी की डासना मीट मंडी से मांस बेचने वाले असवाद तथा श्रीनगर में खरीद करने वाले कालो फिश एंड कंपनी के मालिक की तलाश की जा रही है।
अपने बयान में सतीश कुमार ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि जम्मू-कश्मीर नंबर के कंटेनर में मुर्गों व मछली के मीट के डिब्बों में गोमांस के डिब्बे छिपाकर उत्तर प्रदेश से कश्मीर ले जाया जा रहा है। गो रक्षा दल ने अपनी टीमों की ड्यूटी विभिन्न जगह पर लगाई। खन्ना के मैकडोनाल्ड के सामने कंटेनर को पहचान लिया गया।
कंटेनर को रोकने की कोशिश की गई तो चालक ने रौंदने का प्रयास किया और रफ्तार तेज कर दी। आगे गुरु अमरदास मार्केट के पास टीम के सदस्य राजेश शर्मा अपने साथियों सहित खड़े थे जिन्होंने वहां कंटेनर को रोक लिया। पुलिस को बुलाकर कंटेनर चेक कराया गया। कंटेनर से 250 डिब्बे गोमांस मिला।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।