पंजाब के सरकारी स्कूलों में बाईमंथली परीक्षाएं 8 अगस्त से, 30 व 31 अगस्त को पीटीएम कराने के निर्देश
पंजाब के स्कूलों में बाईमंथली परीक्षाएं आफलाइन होगी। इसलिए स्कूल प्रमुखों को विद्यार्थियों की तैयारी कराने के लिए हाजिरी और रिवीजन यकीनी तौर पर कराए जाने को कहा गया है। इसमें कक्षा छठी से 12वीं तक के विद्यार्थी हिस्सा लेंगे।
By Pankaj DwivediEdited By: Updated: Fri, 29 Jul 2022 07:44 AM (IST)
जागरण संवाददाता, लुधियाना। सरकारी स्कूलों में बाइमंथली परीक्षाएं 8 अगस्त से शुरू होने जा रही हैं। शिक्षा विभाग ने परीक्षाओं को लेकर सभी जिला शिक्षा अधिकारी सेकेंडरी और स्कूल प्रमुख को परीक्षाओं के संबंध में जरूरी हिदायतें जारी की हैं।
सेशन 2022-23 के लिए बाइमंथली परीक्षाएं कक्षा छठी से बारहवीं तक के विद्यार्थियों के लिए होने जा रही हैं। परीक्षाओं के लिए सभी कक्षाओं और उनकी स्ट्रीम अनुसार स्कूल प्रमुखों को डेटशीट तैयार करने की बात कही गई है। वहीं स्कूलों को 23 अगस्त तक परीक्षाओं का आयोजन कराए जाने के लिए कहा गया है। परीक्षा आफलाइन होगी। इसलिए स्कूल प्रमुखों को विद्यार्थियों की तैयारी कराने के लिए हाजिरी और रिवीजन यकीनी तौर पर कराए जाने को कहा गया है।
अप्रैल और मई के सिलेबस में से होगी परीक्षा
सेशन शुरू हुए 4 महीने हो चुके हैं लेकिन बाइमंथली परीक्षाएं अप्रैल और मई माह के सिलेबस में से कवर होंगी। परीक्षा के लिए प्रश्न पत्र स्कूलों को सबंधित विषयों के अध्यापकों की ओर से तैयार करने को कहा गया है। सभी कक्षाओं के लिए प्रश्न पत्र पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (पीएसईबी) की जारी हिदायतों के अनुसार विषय के प्रश्न पत्र के लिए निर्धारित पूरे पचास प्रतिशत अंकों का तैयार किया जाए जिसमें चालीस प्रतिशत प्रश्न लर्निंग आउटकम बेसड और साठ फीसदी टेक्सट बेसड प्रश्न पूछे जाएं।
वहीं, स्कूल प्रमुख को प्रश्न पत्रों की एक-एक कापी परीक्षा होने के बाद संबंधित बीएमटी, बीएम, डीएम को जरूरी तौर पर जमा कराने के भी निर्देश दिए गए हैं। उत्तर पुस्तिका चेक होने के बाद पूरा रिकार्ड विषय अनुसार, कक्षा अनुसार और विद्यार्थी अनुसार स्कूल स्तर पर रखा जाए।
दो दिनों तक जारी रहेगी अभिभावक अध्यापक मिलनपरीक्षाओं के बाद स्कूलों को 29 अगस्त तक परिणाम तैयार करने की बात कही गई है और स्कूलों में 30 अगस्त तथा 31 अगस्त दो दिनों तक अभिभावक अध्यापक मिलन (पीटीएम) कराने को कहा गया है। जिसमें सभी स्कूल अध्यापक विद्यार्थियों की रिपोर्ट अभिभावकों के साथ साझा करेंगे। विद्यार्थियों के क्या कमजोर प्वाइंटस रहें, उन्हें कहां दिक्कत आ रही हैं व कैसे सुधार किया जा सकता है, अध्यापक अभिभावकों के साथ विचार-विमर्श करेंगे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।