Move to Jagran APP

पंजाब में सिख युवती ने Muslim युवक से रचाई शादी, हाई कोर्ट ने दी सुरक्षा; मतांतरण का आराेप लगा सिख संगठनाें का हंगामा

पंजाब में सिख युवती की तरफ से एक मुस्लिम युवक से शादी करने का मामला गर्मा गया है। इस मामले में परिजनाें ने पठानकाेट के तारागढ़ पुलिस थाने में सिख संगठनाें के साथ मिलकर शिकायत कर मतांतरण का आराेप लगाया है।

By Vipin KumarEdited By: Updated: Mon, 09 Aug 2021 10:10 PM (IST)
Hero Image
पंजाब में सिख युवती ने अल्पसंख्यक समुदाय के युवक से शादी रचाई। (सांकेतिक तस्वीर)
संस, तारागढ़ (पठानकोट)। पंजाब में सिख युवती ने अल्पसंख्यक समुदाय के युवक से शादी करने पर हंगामा हाे गया। पठानकाेट के एक गांव की सिख युवती ने जब मंदिर में शादी रचाई ताे परिजनों ने कड़ी आपत्ति जता दी। परिवार ने सिख संगठनों से इस मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की है। इसके बाद शिरोमणि अकाली दल (अमृतसर) के नेताओं ने पुलिस को शिकायत देकर आरोप लगाए हैं कि युवक सिख युवती को बहला-फुसला कर मतांतरण करवाना चाहता है।

11 जुलाई को बिना किसी को बताए घर से चली गई युवती

वहीं पुलिस का कहना है कि युवती बालिग है और उसने अपने प्रेमी से शादी करने के बाद हाई कोर्ट से सुरक्षा ली है। युवती 11 जुलाई को बिना किसी को बताए घर से चली गई और उसने उत्तर प्रदेश के सांवली क्षेत्र के रहने वाले मुस्लिम युवक से शादी करने के बाद 19 जुलाई को कोर्ट में अर्जी देकर सुरक्षा की मांग की। परिजनों का आरोप है कि युवक यहां पर फलों के बाग में काम करने के लिए आया था। इसी दौरान उसने युवती को अपने प्रेम जाल में फंसाया और बहला-फुसला कर अपने साथ ले गया।

थाना तारागढ़ में दी शिकायत

युवक ने पंचकूला के एक मंदिर में उनकी बेटी के साथ शादी की। करीब चार दिन पहले उनकी बेटी पुलिस की सुरक्षा में घर आई थी और गहने व कुछ सामान लेकर दोबारा घर से चली गई। इस मामले में शिरोमणि अकाली दल (अमृतसर) के जिला प्रधान और बारठ साहिब के रहने वाले करतार सिंह थाना तारागढ़ में शिकायत देकर कहा कि युवक इस युवती का मतांतरण करवाने की कोशिश की है।

सिख संगठनाें ने जताया विराेध

सिख संगठन इसका विरोध करते हैं। इससे सिखों के मनों को भारी ठेस पहुंची है। पुलिस को हस्तक्षेप कर युवक के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए। वहीं थाना प्रभारी राजेश हस्तीर ने कहा कि हाई कोर्ट के निर्देश पर नवविवाहिता को सुरक्षा दी गई है। कानून के अनुसार ही कार्रवाई की जाएगी। हमें शिकायत मिली है और इसकी जांच की जा रही है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।