Move to Jagran APP

यातायात नियम तोड़ने वालों की अब खैर नहीं, पंजाब ट्रैफिक पुलिस चलाएगी अभियान; रूल्स के उल्लंघन पर कटेगा चालान

यातायात नियम (Traffic Rules) तोड़ने वालों की अब खैर नहीं। ट्रैफिक पुलिस सभी जिलों और महानगरों में विशेष अभियान शुरू करने जा रही है। यातायात नियम तोड़ने वालों के चालान करने के लिए थानों और चौकियों के प्रभारी भी लगाए जाएं। कार चलाते समय सीट बेल्ट नहीं लगाना दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट नहीं पहनना या शराब पीकर गाड़ी चलाना अब महंगा पड़ सकता है।

By Jagran NewsEdited By: Preeti GuptaUpdated: Sat, 09 Sep 2023 11:09 AM (IST)
Hero Image
यातायात नियम तोड़ने वालों के खिलाफ ट्रैफिक पुलिस चलाएगी अभियान, कटेंगे चालान (फाइल फोटो)
लुधियाना, जागरण संवाददाता। Action will be taken on violation of traffic rules:  यातायात नियम (Traffic Rules) तोड़ने वालों की अब खैर नहीं। ट्रैफिक पुलिस सभी जिलों और महानगरों में विशेष अभियान शुरू करने जा रही है।

एडीजीपी ट्रैफिक ने अभियान के तहत चालान करने के निर्देश तीनों महानगरों के पुलिस कमिश्नरों और सभी जिलों के एसएसपी को जारी कर दिए हैं। कार चलाते समय सीट बेल्ट नहीं लगाना, दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट नहीं पहनना या शराब पीकर गाड़ी चलाना अब महंगा पड़ सकता है।

यातायात नियम तोड़ने वालों के कटेंगे चालान

हालांकि इन नियमों की अवहेलना करने पर चालान करने का प्रविधान पहले से है, लेकिन अधिकतर देखा जाता है कि कड़ी कार्रवाई न होने के कारण वाहन चालक नियमों की परवाह नहीं करते हैं। एडीजीपी ट्रैफिक एएस राय ने निर्देश दिए हैं कि इस बार यातायात नियम तोड़ने वालों के चालान करने के लिए थानों और चौकियों के प्रभारी भी लगाए जाएं।

उन्हें नियम तोड़ने वालों के अधिक से अधिक चालान करने की जिम्मेदारी दी जाए। बेशक ट्रैफिक पुलिस आम दिनों में भी यातायात नियमों का पालन नहीं करने वालों के चालान करती है, लेकिन इस बार इसको लेकर विशेष अभियान शुरू किया जाए। इसमें किसी स्तर पर कोताही नहीं होनी चाहिए।

यह भी पढ़ें- Punjab Top 5 News: CM मान 560 सब इंस्पेक्टरों को देंगे नियुक्ति पत्र, पंजाब बीजेपी में फेरबदल की तैयारी

सात नियम तोड़ने वालों के चालान पक्का

  • तेज रफ्तार से वाहन चलाने वालों पर कसेगा शिकंजा
  • शराब पीकर वाहन चलाने वालों की अब खैर नहीं।
  • सीट बेल्ट नहीं लगाने वालों पर पहले से अधिक सख्ती होगी।
  • बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चलाने वालों को नहीं बख्शा जाएगा।
  • वाहन चलाते समय मोबाइल फोन पर बात करना पड़ेगा महंगा।
  • लाल बत्ती जंप करने वालों पर सख्ती की जाएगी।
  • 18 साल से कम उम्र के वाहन चालकों के चालान भी काटे जाएंगे।
यह भी पढ़ें-  Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के लिए आयोग ने कसी कमर, पंजाब में 19 नवंबर से शुरू होगा स्पेशल कैंप

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।