Punjab Weather Today: भीषण गर्मी से बेहाल लोगों को आंधी और बारिश ने दी राहत, कई इलाकों में बिजली की सप्लाई ठप
पंजाब में दिनभर की भीषण गर्मी से बेहाल लोगों को रात में हुई आंधी और बारिश ने राहत दे दी। मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार को पंजाब के कई जिलों में 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी चल सकती है। कई जगह हल्की बौछार हो सकती है। तेज आंधी और बारिश चलने से कई जगहों पर बिजली सप्लाई भी बाधित रही।
जागरण संवाददाता, लुधियाना। पंजाब में बुधवार को दिन में भीषण गर्मी रही लेकिन रात में हुई बारिश सुकून दे गई। बठिंडा और चंडीगढ़ में लू चली। पठानकोट में अधिकतम तापमान 45.4 डिग्री रहा जो सामान्य से चार डिग्री सेल्सियस अधिक रहा।
मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार को पंजाब के कई जिलों में 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी चल सकती है। कई जगह हल्की बौछार हो सकती है।
तेज आंधी चलने से कई इलाकों में बिजली सप्लाई रही ठप
जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड और दिल्ली समेत कई राज्यों में वर्षा के साथ ओलावृष्टि हुई। पंजाब के जालंधर, लुधियाना, फाजिल्का, बरनाला, रूपनगर सहित अन्य जिलों में शाम को तेज आंधी चली। इससे बिजली सप्लाई भी बंद हो गई।फिरोजपुर में आंधी से बिजली की तारों पर पेड़ गिर गया। इससे कई बिजली के खंभे टूट गए और कई इलाकों में बिजली सप्लाई बंद हो गई। नवांशहर और जालंधर में रात को तेज वर्षा हुई। इससे लोगों ने राहत की सांस ली।यह भी पढ़ें- Punjab Lok Sabha Election Result 2024: कांग्रेस ने बढ़ाई AAP की टेंशन, चुनावी बाजी जीतने के बाद भी क्यों करना पड़ेगा आत्ममंथन?
आंधी की कवरेज के दौरान पत्रकार पर गिरा बिजली का पोल
पटियाला से इलेक्ट्रानिक मीडिया के पत्रकार अविनाश कंबोज पर आंधी में बिजली का पोल गिर गया जिससे उसकी मौत हो गई। बुधवार रात तेज आंधी चलने पर अविनाश आर्य समाज इलाके में कवरेज कर रहे थे। वहां बिजली का पोल उनके सिर पर गिर गया।यह भी पढ़ें- Harsimrat Kaur Badal की जीत से मालवा में सशक्त होगा शिअद, 2027 के विधानसभा चुनाव में मिल सकता है फायदा
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।