Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Punjab Weather: बर्फीली हवाओं के साथ कोहरे का कहर, अभी ठंड से नहीं मिलेगी राहत; तीन दिन तक घनी धुंध का येलो अलर्ट जारी

Punjab Weather Update पंजाब में ठंड का सितम बरकरार है। वहीं घना कोहरा भी छटने का नाम नहीं ले रहा है। मौसम विभाग ने राज्य भर में आगामी तीन दिन तक येलो अलर्ट जारी किया है जिसमें कुछ स्थानों पर घनी धुंध छाई रह सकती है।जिला फरीदकोट में रात सबसे ठंडी रही जहां न्यूनतम तापमान सबसे कम 3.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।

By Jagran News Edited By: Preeti Gupta Updated: Sun, 28 Jan 2024 08:43 AM (IST)
Hero Image
पंजाब में बर्फीली हवाओं के साथ कोहरे का कहर, अभी ठंड से नहीं मिलेगी राहत

जागरण संवाददाता, लुधियाना। Punjab Weather Update: पंजाब में ठंड का सितम बरकरार है। वहीं, घना कोहरा भी छटने का नाम नहीं ले रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक, पंजाब को अभी कोहरे से राहत मिलने के आसार नजर नहीं आ रहे हैं। मौसम विभाग ने राज्य भर में आगामी तीन दिन तक येलो अलर्ट जारी किया है, जिसमें कुछ स्थानों पर घनी धुंध छाई रह सकती है।

फरीदकोट में रही सबसे ठंडी राहत

शनिवार को अधिकांश जिलों में सुबह घनी धुंध छाई रही और इसके बाद तेज धूप निकली, लोगों ने जिसका आनंद लेकर लगातार पड़ रही शीतलहर से राहत महसूस की। जिला फरीदकोट में रात सबसे ठंडी रही जहां न्यूनतम तापमान सबसे कम 3.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जबकि अधिकतम तापमान 20.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।

इन जिलों में छाई रही घनी धुंध

गुरदासपुर का अधिकतम तापमान 17.5 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 5.5 डिग्री सेल्सियस रहा। लुधियाना में अधिकतम तापमान 19.6 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 5.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। नवांशहर का अधिकतम तापमान 20.4 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 5.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।

शनिवार को अमृतसर, बठिंडा, फरीदकोट, गुरदासपुर में बहुत घनी धुंध (Dense fog in Punjab) छाई रही, जिससे दृश्यता पचास मीटर से कम रही। वहीं लुधियाना, पटियाला में भी घनी धुंध रही, जिससे सुबह दृश्यता 50 से 200 मीटर के बीच रही।

यह भी पढ़ें- Punjab Weather Today: अमृतसर में पांच डिग्री तक लुढ़का पारा, पंजाब के इन जिलों में कोहरे का ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी

सचखंड एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनें हुई रद

कोहरे की वजह से रेल गाड़ियों की रफ्तार भी धीमी रही। इसके चलते अमृतसर जलियांवाला बाग एक्सप्रेस 12379 पौने 12 घंटे, जम्मूतवी एक्सप्रेस 18309 सवा नौ घंटे, आम्रपाली एक्सप्रेस 15707 साढ़े आठ घंटे, श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा 12919 आठ घंटे, स्वराज एक्सप्रेस 12471 पौने चार घंटे, शालीमार एक्सप्रेस 14645 तीन घंटे, शान ए पंजाब एक्सप्रेस 12497 सवा दो घंटे, पश्चिम एक्सप्रेस 12925 एक घंटा देरी से चल रही थी।

वहीं जम्मूतवी हमसफर एक्सप्रेस 12751, अंडमान एक्सप्रेस 16031-32, जेहलम एक्सप्रेस 11077-78, अमृतसर एक्सप्रेस 11057, श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा साप्ताहिक एक्सप्रेस 19803, सचखंड एक्सप्रेस 12715, हीराकुंड एक्सप्रेस 20807-08, सचखंड एक्सप्रेस 12716, अमृतसर क्लोन स्पेशल 04651, इंदौर अमृतसर एक्सप्रेस 19325, छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस 18237-38, मुंबई छत्रपति शिवाजी मुंबई टर्मिनल एक्सप्रेस 11058 रद रही।

यह भी पढ़ें- Punjab Weather: ठंड के टूट रहे सारे रिकॉर्ड! 25 दिन से कोहरे की चपेट में पंजाब, 9 जिलों में और लुढ़क गया पारा

आपके शहर की तथ्यपूर्ण खबरें अब आपके मोबाइल पर