Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

समस्याओं का अंबार, रेलवे जीएम कर रहे नजरअंदाज

लुधियाना का रेलवे स्टेशन तीन साल से करोड़ों का नुकसान झेल रहा है। इसके हल के लिए स्थानीय अधिकारियों के साथ-साथ नॉर्दर्न रेलवे के जीएम भी कोई कदम नहीं उठा रहे।

By JagranEdited By: Updated: Fri, 30 Nov 2018 06:00 AM (IST)
Hero Image
समस्याओं का अंबार, रेलवे जीएम कर रहे नजरअंदाज

डीएल डॉन, लुधियाना

लुधियाना का रेलवे स्टेशन तीन साल से करोड़ों का नुकसान झेल रहा है। इसके हल के लिए स्थानीय अधिकारियों के साथ-साथ नॉर्दर्न रेलवे के जीएम भी कोई कदम नहीं उठा रहे। गत दिवस जीएम टीपी सिंह ट्रेन से विंडो निरीक्षण करते अमृतसर जा रहे थे। लुधियाना प्रवेश करते ही उन्हें पता चल गया कि यहां कि स्थिति दयनीय है। इसके बावजूद वे दोबारा यहां निरीक्षण करने की जहमत नहीं उठा रहे बल्कि 30 नवंबर को जालंधर का जायजा लेंगे। लुधियाना रेलवे में समस्याओं का अंबार है जिसे डीआरएम तक नहीं सुलझा सके। जीएम के पहले पंजाब दौरे की सूचना मिलने पर लोगों में खुशी थी कि वह यहां की समस्याओं को सुलझा देंगे और ट्रेनों के आवागमन में आ रही परेशानी भी दूर हो जाएगी। अब दूसरी बार भी जीएम लुधियाना को नजरअंदाज करते हुए जालंधर जाएंगे।

नॉर्दर्न रेलवे में सर्वाधिक आय वाला स्टेशन लुधियाना था। आय के मामले में अब इस स्टेशन की हालत इतनी दयनीय हा चुकी है कि सीजन में महज दस प्रतिशत ही बुकिंग रह गई है, वह भी उन स्टेशनों के लिए जहां ट्रांसपोर्ट से भेजने में परेशानी है। रेलवे स्टेशन पर माल बुकिंग कम हो जाने से अब खर्च पूरे नहीं हो रहे है। माल बुकिंग की बढ़ोतरी तब होगी जब जीएम इस समस्या पर विचार करेंगे पार्किंग बंद, मुश्किल में यात्री

रेलवे पुलिस ने स्टेशन की पार्किंग को बंद कर दिया है। अब लोगों को वाहन लगाने में मुश्किल है। पहले तो पार्किंग में फ्री वाहन लग जाता था और पुलिस निगरानी भी करती थी लेकिन वाहन चोरी और कार से सामान चोरी होने के चलते पुलिस ने पार्किंग बंद कर दी। व्यापारी बोले, ट्रांसपोर्ट से माल भेजना आसान

नवंबर दिसंबर में होजरी के माल का सीजन होने से ट्रांसपोर्टरों की चांदी है और रेल का नुकसान हो रहा है। व्यापारी बताते हैं कि ट्रांसपोर्ट की सुविधा व्यापारियों के लिए अच्छी है। ट्रांसपोर्टर व्यापारियों की फैकट्री तक गाड़ी भेज देते हैं। व्यापारियों ने कहा कि रेल अधिकारी और सेल टैक्स, इनकम टैक्स अधिकारी व्यापारी को तंग करते हैं जिस कारण रेल से माल नहीं भेज रहे। माल बुकिंग में कर्मचारियों की कमी

लुधियाना रेलवे स्टेशन पर सात वर्ष पूर्व 67 रेल माल बुकिंग कर्मचारी थे जो ट्रेनों में लोडिंग-अनलोडिंग आदि का वर्क देखते थे। इन दिनों महज 10-12 कर्मी हैं जिससे व्यापारियों का माल समय से मालगाड़ी में लोड नहीं हो रहा है। कोट्स----

लुधियाना रेलवे स्टेशन पर माल बुकिंग कम हो रही है। वहीं स्टाफ की भी कमी है। स्टेशन पर स्टाफ की कमी को पूरा करना जरूरी है ताकि सभी वर्क अपडेट हो सके।

-अभिनव सिंगला, लुधियाना स्टेशन डायरेक्टर

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें