रवनीत बिट्टू रेल राज्य मंत्री बनने के बाद पहली बार पहुंचे लुधियाना, अमृत भारत योजना के तहत किया ये बड़ा एलान
रेल राज्य मंत्री बनने के बाद रवनीत सिंह बिट्टू (Ravneet Singh Bittu) पहली बार लुधियाना पहुंचे हैं। अमृत भारत योजना के तहत बिट्टू ने पंजाब के विकास के बारे में बताया। रवनीत सिंह बिट्टू ने कहा कि पंजाब में 30 रेलवे स्टेशनों का पुनर्विकास किया जाएगा। साथ ही इस योजना के तहत स्टेशनों को 40 से 60 साल के लिए मास्टर प्लान के साथ अच्छी तरह से डिजाइन किया जाएगा।
जागरण संवाददाता, लुधियाना। फूड प्रोसेसिंग व रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू (Ravneet Singh Bittu) ने कहा है कि जल्द ही मोहाली-राजपुरा ब्रॉड-गेज रेल लिंक का काम शुरू किया जाएगा। 2016-2017 में रेलवे ने डीपीआर तैयार कर चंडीगढ़ मोहाली राजपुरा लिंक बनाने के लिए प्रस्ताव बनाया था, लेकिन रेलवे ने मुनाफा ना होने के बाबत चलते इसकी फाइल बंद कर दी थी।
लेकिन उन्हें लगता है कि मालवा को पंजाब की राजधानी से जोड़ा जाना चहिए। इसलिए यह मामला जल्द ही केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के समक्ष उठा रेल लिंक बनाने का काम शुरू करवाया जाएगा।
रेल राज्य मंत्री बनने के बाद पहली प्रेस वार्ता
केंद्र सरकार में रेल राज्य मंत्री बनने के बाद बिट्टू आज लुधियाना की सर्किट हाउस में प्रेस वार्ता को संबोधित कर रहे थे। इससे पहले लुधियाना सर्किट हाउस में पहुंचने पर पुलिस ने बिट्टू को गार्ड ऑफ ऑनर दिया।उपरांत प्रेस कॉन्फ्रेंस मे रेल और खाद्य प्रसंस्करण उद्योग राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने पंजाब को रेलवे में एक बड़ा हिस्सा दिया है। यह लिंक पंजाबियों की लंबे समय से लंबित मांग है और यह राजपुरा अंबाला के वर्तमान मार्ग से 55 किलोमीटर कम होगा और मोहाली मोरिंडा लिंक से भी बहुत छोटा होगा।
पंजाब सरकार की ओर से नहीं मिली कोई प्रतिक्रिया: बिट्टू
इस लिंक का डीपीआर पहले 2016-17 में 312.53 करोड़ की परियोजना लागत के साथ तैयार किया गया था। चूंकि रिटर्न की दर नकारात्मक 5% थी, इसलिए रेलवे बोर्ड के 24-11-16 को मुख्य सचिव पंजाब सरकार को भेजे गए डीओ के जरिए इस नई लाइन परियोजना के लिए लागत साझा करने और मुफ्त भूमि उपलब्ध कराने के लिए पंजाब सरकार से सहमति मांगी गई थी। चूंकि अब लगभग आठ साल बीत चुके हैं और बार-बार याद दिलाने के बावजूद पंजाब सरकार की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है, इसलिए नई डीपीआर या संशोधित डीपीआर बनाई जाएगी।रवनीत सिंह ने लिंक के बारे में दी ये जानकारी
संशोधित डीपीआर को आगे की आवश्यक कार्रवाई के लिए पंजाब सरकार के साथ साझा किया जाएगा। लिंक के बारे में अधिक जानकारी देते हुए, एस रवनीत सिंह बिट्टू ने कहा कि इस खंड की लंबाई 38.880 किमी होगी और तीन जिलों (एसएएस नगर, फतेहगढ़ साहिब और पटियाला) में कुल क्षेत्र 43.192 हेक्टेयर होगा। उक्त रेल खंड के लिए मुख्यमंत्री भगवत मानसिंह से बातचीत कर सरकार से जगह दिये जाने की बात रखी जाएगी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।