रेड रोज स्कूल ने भी फीस माफ की
लॉकडाउन व कर्फ्यू के कारण सबकुछ बंद रहा। यहां तक कि दिहाड़ी करने वालों लोगों को काम तक मिला।
जागरण संवाददाता, लुधियाना : लॉकडाउन व कर्फ्यू के कारण सबकुछ बंद रहा। यहां तक कि दिहाड़ी करने वालों लोगों को काम तक मिला। वहीं, व्यापार बंद रहने से घरों को आर्थिक हालात बिगड़ गई जिससे अब लोग सरकार से राहत की मांग कर रहे हैं। इसके साथ ही अनलॉक एक में तो काफी कुछ खुल गया, लेकिन शिक्षण संस्थान बंद पड़े हुए हैं। इन संस्थानों में पढ़े रहे बच्चों की पढ़ाई ऑनलाइन स्कूलों की ओर से जारी रखी गई है ताकि भविष्य में किसी की प्रकार की दिक्कत न आए। वहीं, कई स्कूल अब फीस की मांग कर रहे हैं, लेकिन बच्चों के परिजन शुल्क चुकाने में असमर्थ हैं। वह फीस माफ करने के लिए कह रहे हैं। इसे ध्यान में रखने हुए रेड रोज मॉडल हाई स्कूल ने बच्चों की अप्रैल और मई की फीस और वार्षिक खर्च माफ करने का एलान किया।टिब्बा रोड के रिशी नगर में चल रहे इस स्कूल में 950 बच्चे पढ़ रहे हैं। कोविड-19 के चलते स्कूल ने बच्चों की दो महीने की फीस माफ करने की घोषणा की है। इतना ही नहीं, वार्षिक फीस और अन्य फंड में राहत देने की बात की। यह फैसला मिशन फतेह और बोर्ड के चेयरमैन सुखविदर बिद्रा की अपील पर लिया है। इससे पहले ढंडारी खुर्द स्थित ज्ञान निकेतन पब्लिक स्कूल की प्रबंधकीय कमेटी की ओर से फीस माफ करने की घोषणा की गई थी। शुक्रवार चेयरमैन बिद्रा ने स्कूल में विजिट की और कहा कि स्कूल में दूसरे राज्यों के आए परिवारों के बच्चे पढ़ रहे हैं। यदि स्कूल फीस माफ न करता, तो हो सकता था कि यह परिवार बच्चों को स्कूल से हटा देते। इस दौरान प्रिसिपल वीनू शर्मा मौजूद रहीं।