Move to Jagran APP

Halwara International Airport: लुधियाना में एयरपोर्ट की जगी उम्मीद, टर्मिनल तक सड़क निर्माण का काम शुरू

Halwara International Airport पंजाब सरकार ने अप्रोच रोड बनाने का काम पंजाब मंडी बोर्ड को सौंपा है। इसके लिए ग्रेटर लुधियाना एरिया डेवलपमेंट अथारिटी (ग्लाडा) ने साढ़े आठ करोड़ रुपये मंडी बोर्ड को ट्रांसफर कर दिए हैं।

By Vipin KumarEdited By: Updated: Mon, 28 Dec 2020 09:41 AM (IST)
Hero Image
हलवारा में एयरपोर्ट टर्मिनल बनाने के लिए पंजाब सरकार ने पूरी ताकत झोंकी। (फाइल फाेटाे)
लुधियाना, [राजेश भट्ट]। Halwara International Airport :  हलवारा में इंटरनेशनल एयरपोर्ट टर्मिनल बनाने के लिए पंजाब सरकार ने पूरी ताकत झोंकनी शुरू कर दी है। रायकोट रोड से एयरपोर्ट टर्मिनल तक बनने वाली अप्रोच रोड का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। रायकोट रोड से एतियाणा में बनने वाले इंटरनेशनल एयरपोर्ट टर्मिनल तक सड़क की चौड़ाई दोगुनी की जा रही है, ताकि वाहनों की आवाजाही आसानी से हो सके। वहीं फिरोजपुर रोड से बनने वाली सड़क का काम दो साल बाद भी ठंडे बस्ते में है।
 

पंजाब सरकार ने अप्रोच रोड बनाने का काम पंजाब मंडी बोर्ड को सौंपा है। इसके लिए ग्रेटर लुधियाना एरिया डेवलपमेंट अथारिटी (ग्लाडा) ने साढ़े आठ करोड़ रुपये मंडी बोर्ड को ट्रांसफर कर दिए हैं। वहीं फिरोजपुर रोड से एयरपोर्ट तक बनने वाली सड़क का प्रोजेक्ट फिलहाल फाइलों में ही दबा है। जनवरी 2019 के बाद इस प्रोजेक्ट को लेकर ग्लाडा ने कोई काम नहीं किया है।


 

एयरपोर्ट की अप्रोच रोड बनाने की जिम्मेदारी कंपनी की

पंजाब सरकार और एयरपोर्ट अथारिटी आफ इंडिया ने संयुक्त कंपनी लुधियाना इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड बनाई है। इसके तहत एयरपोर्ट निर्माण व एयरपोर्ट की अप्रोच रोड बनाने की जिम्मेदारी भी कंपनी की है। इस कंपनी में पंजाब सरकार ने ग्रेटर लुधियाना एरिया डेवलपमेंट अथारिटी को शामिल किया है। अप्रोच रोड व चारदीवारी बनवाने की जिम्मेदारी ग्लाडा के पास है। ग्लाडा ने चारदीवारी का काम पीडब्ल्यूडी को सौंपा है और अप्रोच रोड पंजाब मंडी बोर्ड बनाएगा। मंडी बोर्ड ने रायकोट रोड से एयरपोर्ट टर्मिनल तक सड़क बनाने का काम शुरू कर दिया है।

ग्लाडा ने 8.50 करोड़ रुपये मंडी बोर्ड को किए ट्रांसफर

ग्लाडा ने इसके लिए 8.50 करोड़ रुपये मंडी बोर्ड को दिए हैं। रायकोट रोड से बनने वाली अप्रोच रोड पहले 10 से 12 फीट चौड़ी थी जिसे अब 24 से 26 फीट चौड़ा किया जा रहा है। मंडी बोर्ड ने सड़क की खोदाई शुरू कर दी है।  एतियाणा गांव के सरपंच ने बताया कि यह करीब पांच किलोमीटर लंबी सड़क है। इस सड़क के साथ चौकीमान फिरोजपुर रोड से भी टर्मिनल तक सड़क बनाई जानी थी, लेकिन यह प्रोजेक्ट अब ठंडे बस्ते में डाल दिया गया है।
 

भारी वाहनों की आवाजाही के लिए बन रही सड़क
एयरपोर्ट टर्मिनल के निर्माण के लिए भारी वाहनों की आवाजाही रायकोट रोड से की जानी है। इसलिए पहले फेज में इस सड़क बनाई जा रही है। अधिकारियों के अनुसार चौकीमान से बनने वाली अप्रोच रोड के प्रोजेक्ट पर भी काम चल रहा है। इसके लिए आठ गांवों की भूमि अधिग्रहित की जानी है।

हमने अप्रोच रोड का निर्माण करने के लिए राशि मंडी बोर्ड को दे दी है। मंडी बोर्ड ने वहां पर काम शुरू कर दिया है। इस प्रोजेक्ट को लेकर हमें जो जिम्मेदारी दी गई है उस पर तेजी से काम किया जा रहा है। -भूपिंदर सिंह, एसीए ग्लाडा

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।