Move to Jagran APP

फोकल प्वाइंट में सड़कों का निर्माण कार्य शुरू, खर्चे जाएंगे 20 करोड़

पंजाब के सभी फोकल प्वाइंट शीघ्र अपग्रेड किए जाएंगे। लुधियाना के फोकल प्वाइंट के नव निर्माण को लेकर चालीस करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे हैं।

By Vikas_KumarEdited By: Updated: Wed, 24 Jun 2020 12:53 PM (IST)
Hero Image
फोकल प्वाइंट में सड़कों का निर्माण कार्य शुरू, खर्चे जाएंगे 20 करोड़
लुधियाना, जेएनएन। औद्योगिक नगरी लुधियाना के फोकल प्वाइंट की दयनीय स्थिति में अब सुधार हो जाएगा और लंबे अर्से से फोकल प्वाइंट की सड़कों के निर्माण को लेकर जद्दोजहद कर रहे उद्यमियों के लिए अच्छी खबर है। बुधवार को पंजाब स्माल इंडस्ट्रीज एवं एक्सपोर्ट कार्पोरेशन (पीएसआइईसी) के चेयरमैन गुरप्रीत गोगी की ओर से इसका आगाज शारू स्टील के पास फोकल प्वाइंट फेज-7 में किया गया।

उन्होंने बताया कि पंजाब के सभी फोकल प्वाइंट शीघ्र अपग्रेड किए जाएंगे। लुधियाना के फोकल प्वाइंट के नव निर्माण को लेकर चालीस करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे हैं। इससे पूर्व बीस करोड़ के कार्य आरंभ किए जा चुके हैं। आज बीस करोड़ की लागत से फोकल प्वाइंट फेज-4, 5, 6 एवं 7 की सड़कों का कालाकल्प किया जाएगा। उन्होंने कहा कि लुधियाना के सभी फोकल प्वाइंटों की समस्याओं का समाधान शीघ्र कर दिया जाएगा। उन्होंने उद्यमियों से भी अपील की कि वे इसके रखरखाव को लेकर सजग रहें।

इस दौरान उद्यमियों ने पीएसआइईसी चेयरमैन का धन्यवाद किया और कहा कि सरकार की ओर से फोकल प्वाइंट की दशा को सुधारकर पंजाब के आर्थिक विकास में योगदान दिया जा रहा है। इस दौरान उद्यमियों ने कोविड के चलते आए संकट के चलते केंद्र और प्रदेश सरकार से राहत की मांग की।  इस दौरान फोेकल प्वाइंट फेज-7 के प्रधान ईश्वर सिंह, टीआर मिश्रा, केके सेठ, केके गर्ग, अश्वनी गोयल सहित प्रमुख उद्यमी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: आखिर क्‍यों सामने नहीं आ रहे सिद्धू, 'अज्ञातवास' पड़ सकता है भारी, अब कुर्की-जब्‍ती की तैयारी

यह भी पढ़ें: जज्‍बे को सलाम: पति का छूटा काम तो पंजाब की महिला सरपंच खेतों में करने लगीं धान की रोपाई 

यह भी पढ़ें: 'ट्रैक्‍टर वाली' सरपंच: सिर पर चुन्‍नी बांध कर खेतों की करती हैं जुताई, गांव का भी पूरा ध्‍यान

यह भी पढ़ें: नवजाेत सिंह सिद्धू की कोठी के बाहर बैठी रही पुलिस, पूर्व मंत्री ने फिर नहीं लिया समन


यह भी पढ़ें: यादों में रह गई बातें: 'हौसले' की बात करते-करते 'हौसला' तोड़ बैठे सुशांत राजपूत

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।