Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Punjab Crime: फैक्‍टरी से आ रहे कारोबारी का लुटेरों ने किया अपहरण, पुलिस ने किया पीछा तो मार दी गोली; जानिए क्‍या है पूरा मामला

पंजाब के लुधियाना में फैक्‍टरी से आ रहे व्‍यापारी का अपहरण कर लिया गया। जब पुलिस को सूचना मिली तो लुटेरे कारोबारी को गोली मारकर सड़क पर फेंक कर चले गए। सूत्रों के अनुसार उसकी गाड़ी में मोटरसाइकिल की टक्‍कर मारी और उसे रोककर उसकी ही गाड़ी में सवार हो गए। लुटेरे उसे परिजनों से पैसे मंगवाने की बात कह रहे थे।

By Jagran NewsEdited By: Himani SharmaUpdated: Sat, 18 Nov 2023 01:29 PM (IST)
Hero Image
फैक्टरी से आ रहे व्यापारी का अपहरण, पुलिस ने पीछा किया तो मारी गोली

जागरण संवाददाता, लुधियाना। शहर के नूरवाला रोड पर देर रात फैक्टरी से लौट रहे कारोबारी को लुटेरों ने अगवा कर लिया। वह उसे करीबन दो घंटे तक गाड़ी में ही घुमाते रहे। जब पुलिस को इसकी सूचना मिली तो वह उसे गोली मारकर सड़क पर फेंक कर फरार हो गए। कारोबारी की शिनाख्त संभव जैन के तौर पर हुई है।

मोटरसाइकिल से गाड़ी में मारी टक्‍कर

सूत्रों के अनुसार उसकी गाड़ी में मोटरसाइकिल की टक्‍कर मारी और उसे रोककर उसकी ही गाड़ी में सवार हो गए। लुटेरे उसे परिजनों से पैसे मंगवाने की बात कह रहे थे। लुटेरों ने उसके मोबाइल फोन से ही उसकी पत्नी को फोन कर घर से सोने के गहने और उसे जगराओं पुल के पास जगराओं पुल के नीचे फेंककर उसकी गाड़ी लेकर फरार हो गए।

यह भी पढ़ें: Ludhiana News: 'पिछली गलतियों के कारण बहस से भागे विपक्षी नेता', राजस्व मंत्री जिंपा ने राजनीतिक दलों को लिया आड़े हाथ

शहर में मचा हडकंप

संभव जैन को दयानंद मेडिकल कालेज में दाखिल करवाया गया है। इस घटनाक्रम के बाद शहर में हडकंप मचा हुआ है। सचिन जैन शहर के बड़े कारोबारी का बेटा है और उनकी हौजिरी की फैक्टरी है। पुलिस के अधिकारी नूरवाला रोड पर लुटेरों का सुराग लगाने में जुटे हुए हैं। व्यापारियाों की तरफ से व्यास मैसेज बनाकर अलग अलग ग्रुपों में डाले जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें: नशे के खिलाफ पंजाब पुलिस की मुहिम, लुधियाना में CM ने हरी झंडी दिखा किया Cycle Rally को रवाना; बोले- 'युवाओं को करना है जागरुक'