Move to Jagran APP

Ludhiana News: नेशनल चैंपियनशिप में संगीता स्टूडियाे के स्टूडेंट्स छाए, 13 कैटेगरीज में में जीते पुरस्कार

Ludhiana News संगीता स्टूडियो आफ परफार्मिंग आटर्स के स्टूडेंट्स ने परचम लहराया है। विद्यार्थियों ने जयपुर में क्लासिकल (कत्थक) सेमी क्लासिकल हिप-हाप कंटेप्रेरी और बालीवुड में हिस्सा लिया। हर कैटेगरी में निर्णायक की भूमिका जाने-माने विशेषज्ञों ने निभाई।

By Radhika kapoorEdited By: Vipin KumarUpdated: Sat, 05 Nov 2022 05:06 PM (IST)
Hero Image
Ludhiana News: संगीता स्टूडियो आफ परफार्मिंग आटर्स के स्टूडेंट्स ने झटके पुरस्कार। (जागरण)
जागरण संवाददाता, लुधियाना। Ludhiana News: संगीता स्टूडियो आफ परफार्मिंग आटर्स के विद्यार्थियों को किसी तरह की पहचान की जरूरत नहीं है। स्टूडियो के विद्यार्थी राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय हर चैंपियनशिप में हिस्सा लेते हुए ख्याति पा चुके हैं। इस बार आल इंडिया 7वें कल्चरल नेशनल डांस कांटेस्ट और फेस्टिवल- नृत्य दर्पण में 7 विद्यार्थियों ने 13 कैटेगरीज में हिस्सा लिया और सभी में ही पुरस्कार पाए हैं।

अखिल नटराजम अंतर सांस्कृतिक संघ नागपुर (महाराष्ट्र) की ओर से जयपुर में 29 अक्टूबर से दो नवंबर तक कार्यक्रम आयोजित किया गया था, जिसमें लुधियाना के संगीता स्टूडियो आफ परफार्मिंग आटर्स के विद्यार्थियों के अलावा होशियारपुर जिले के बच्चों ने हिस्सा लिया था। विद्यार्थियों ने क्लासिकल (कत्थक), सेमी क्लासिकल, हिप-हाप, कंटेप्रेरी और बालीवुड में हिस्सा लिया। हर कैटेगरी में निर्णायक की भूमिका जाने-माने विशेषज्ञों ने निभाई।

शनिवार काे सराभा नगर स्थित स्टूडियो में नेशनल चैंपियनशिप में अवाडर्स वाले वाले विद्यार्थियों के सम्मान में कार्यक्रम आयोजित किया गया। स्टूडियो की डायरेक्टर डा. संगीता बी कुशवाहा ने बताया कि उनके विद्यार्थियों ने भाग ली हुई सभी तेरह कैटेगरीज में पुरस्कार पाए हैं। 7 कैटेगरीज में विद्यार्थियों ने पहला, चार कैटेगरीज में दूसरा और दो कैटेगरीज में तीसरा पुरस्कार प्राप्त किया है।

संगीता कुशवाहा को मिला नृत्य आविष्कारक अवार्ड

नेशनल चैंपियनशिप के दौरान डायरेक्टर डा. संगीता बी कुशवाहा को भी बेस्ट कोरयोग्राफर के लिए नृत्य आविष्कारक अवार्ड से सम्मानित किया गया है। शहर के लिए गौरव की बात रही कि डायरेक्टर के साथ-साथ विद्यार्थियों ने अवाडर्स पाए है।

पुरस्कार पाने वाले विद्यार्थी

माइनर ग्रुप

  • इनायत गुप्ता ने कत्थक और हिपहाप में पहला
  • जूनियर कैटेगरी में प्रीक्षा जैन ने कत्थक और हिपहाप में पाया पहला
  •  जूनियर कैटेगरी में मायरा गुप्ता ने सेमी क्लासिकल में पहला और कत्थक में पाया दूसरा स्थान
  •  अशविका चोपड़ा ने बालीवुड में पहला और सेमी क्लासिकल में पाया दूसरा स्थान
  • जूनियर कैटेगरी में इनाया घई ने कंटेंप्रेरी में पहला, सेमी क्लासिकल में पाया दूसरा स्थान
  •  कायना गुप्ता ने कत्थक और सेमी क्लासिकल में पाया तीसरा स्थान
  • समायरा गुप्ता ने कंटेप्रेरी में पाया दूसरा स्थान
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।