Move to Jagran APP

Dera Beas Satsang Update: डेरा ब्यास के लाखाें श्रद्धालुओं के लिए अच्छी खबर, पंजाब में इस दिन से शुरू हाेगा सत्संग

Dera Beas Satsang Update डेरा ब्यास के लाखाें श्रद्धालु अब सत्संग में जा सकेंगे। यह फैसला अनुयायियाें के लिए किसी राहत से कम नहीं है। इसकाे लेकर लंबे समय से मांग की जा रही थी। काेविड के चलते कार्यक्रमों पर रोक लगाई गई थी।

By Vipin KumarEdited By: Updated: Sun, 20 Mar 2022 05:27 PM (IST)
Hero Image
डेरा ब्यास के लाखाें अनुयायियों के लिए सुखद खबर है। (फाइल फाेटाे)
राजिंदर रिखी, ब्यास (अमृतसर)। राधा स्वामी डेरा ब्यास (Radha Soami Dera Beas) के लाखाें अनुयायियों के लिए एक सुखद खबर है। कोविड (Covid) के दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा के मद्देनजर बहुत बार डेरे के कार्यक्रमों पर रोक लगाई गई थी। हालांकि अब डेरा ब्यास ने सत्संग (Satsang) शुरू करने का एलान कर दिया है। इसके तहत 27 मार्च को डेरा ब्यास में सुबह 9 बजे से सत्संग शुरू किया जाएगा। डेरे की ओर से 2022 के आखिर और 2023 के नववर्ष वाले दिन होने वाले कार्यक्रमों का शेडयूल दोबारा से तैयार किया गया है।

सत्संग सेंटर आफ इंडिया (Satsang Center of India) के रिटायर्ड कर्नल जीएस भुल्लर की ओर से जारी पत्र के जरिये जोनल सचिव, कोआर्डिनेटर, एरिया सचिव और सचिवों काे सूचित किया गया है कि वह दोबारा तैयार शेडयूल की जानकारी संगत तक पहुंचाएं। डेरा ब्यास में पंजाब के अलावा देश व दुनिया से बड़ी संख्या में संगत आती है।

सत्संग के बाद ब्यास में दी जाएगी नामदीक्षा

जारी पत्र के मुताबिक पहले से तय सत्संग के बाद ब्यास में नामदीक्षा दी जाएगी, जबकि मार्च और जुलाई में नामदीक्षा नहीं दी जाएगी। रिटायर्ड कर्नल भुल्लर द्वारा जारी पत्र में बताया गया है कि अक्टूबर में सबसे ज्यादा कार्यक्रम करवाए जाएंगे। इसमें  27 मार्च को डेरा ब्यास में सुबह 9 बजे से सत्संग शुरू होगा। इस फैसले से संगत में खुशी की लहर देखने काे मिल रही है।

यह भी पढ़ें-Punjab Power Crisis: काेयले की कमी से कई थर्मल प्लांटाें में उत्पादन ठप, ओपन एक्सचेंज से महंगी बिजली खरीद रहा पावरकाम

डेरा ब्यास के प्रमुख गुरिंदर सिंह ढिल्लों में लाखाें लाेगाें की आस्था

अनुयायियाें का कहना है कि वह इसका कई महीनाें से इंतजार कर रहे थे। पंजाब के सबसे बड़े डेरे राधा स्वामी सत्संग ब्यास के प्रमुख गुरिंदर सिंह ढिल्लों में लाखाें लाेग आस्था रखते हैं। इसके अलावा डेरा ब्यास में पंजाब ही नहीं ब्लकि हरियाणा, हिमाचल और दिल्ली से भी लाखाें की संख्या में हर राेज श्रद्धालु संत्संग सुनने आते हैं।

यह भी पढ़ें-अमृतसर में 5 किमी दंडवत होकर मंदिर पहुंचा 'भक्त', पंजाब में आप की सरकार बनने के लिए मांगी थी मन्नत

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।