Move to Jagran APP

लुधियाना में वाहन पार्क करते समय बरतें सावधानी, 7 मोटरसाइकिल व एक स्कूटर पर चाेराें ने किया हाथ साफ

शहर के विभिन्न इलाकों में पार्क किए गए 7 मोटरसाइकिल व एक स्कूटर चोरी हो गए। थाना मोती नगर पुलिस ने इस्लामगंज के हरगोबिंदपुरा निवासी राजन कुमार शाह की शिकायत पर केस दर्ज किया। पुलिस मामलाें की जांच कर रही है।

By Vipin KumarEdited By: Updated: Tue, 31 Aug 2021 12:35 PM (IST)
Hero Image
शहर के विभिन्न इलाकों में पार्क किए गए 7 मोटरसाइकिल व एक स्कूटर चोरी। (सांकेतिक तस्वीर)
जागरण संवाददाता, लुधियाना। शहर के विभिन्न इलाकों में पार्क किए गए 7 मोटरसाइकिल व एक स्कूटर चोरी हो गए। थाना मोती नगर पुलिस ने इस्लामगंज के हरगोबिंदपुरा निवासी राजन कुमार शाह की शिकायत पर केस दर्ज किया। बयान में उसने बताया कि 28 अगस्त को टेक्सटाइल कालोनी इलाके में खड़ा उसका हीरो स्पलेंडर प्लस मोटरसाइकिल चोरी हो गया। थाना मोती नगर पुलिस ने हरगोबिंद नगर निवासी बच्चू सिंह की शिकायत पर केस दर्ज किया। अपने बयान में उसने बताया कि 28 अगस्त को बाबा गजा जैन कालोनी इलाके में खड़ा उसका होंडा शाइन मोटरसाइकिल चोरी हो गया।

थाना हैबोवाल पुलिस ने चंडीगढ़ रोड के अर्बन इस्टेट के सेक्टर 39 निवासी पप्पू की शिकायत पर केस दर्ज किया। अपने बयान में उसने बताया कि 30 अगस्त को हैबोवाल के जोशी नगर इलाके में खड़ा उसका हीरो स्पलेंडर मोटरसाइकिल चोरी हो गया। थाना डिवीजन नंबर 5 पुलिस ने प्रताप कालोनी की गली नंबर 1 निवासी रोहित कुमार की शिकायत पर केस दर्ज किया। अपने बयान मेंउसने बताया कि 23 अगस्त को फिरोजपुर रोड स्थित गुलजार मोटर्स के बाहर खड़ा उसका हीरो स्पलेंडर प्लस मोटरसाइकिल चोरी हो गया। थाना डिवीजन नंबर 8 पुलिस ने मक्कड़ कालोनी निवासी सुनील कुमार की शिकायत पर केस दर्ज किया। अपने बयान में उसने बताया कि 15 अगस्त को रख बाग सुविधा केंद्र के बाहर खड़ा उसका मोटरसाइकिल चोरी हो गया।

थाना डिवीजन नंबर 8 पुलिस ने जस्सियां रोड के हैदर इंक्लेव निवासी सुनील कुमार की शिकायत पर केस दर्ज किया। अपने बयान में उसने बताया कि 27 अगस्त को दीप नगर में खड़ा उसका हीरो मोटरसाइकिल चोरी हो गया। थाना डिवीजन नंबर 8 पुलिस ने सतजोत नगर निवासी बली यादव की शिकायत पर केस दर्ज किया। अपने बयान में उसने बताया कि 29 अगस्त को डा हीरा सिंह रोड पर खड़ा उसका हीरो होंडा स्पलेंडर प्रो मोटरसाइकिल चोरी हो गया। थाना डिवीजन नंबर 2 पुलिस ने संतोख नगर की गली नंबर 5 निवासी अशोक कुमार की शिकायत पर केस दर्ज किया। अपने बयान में उसने बताया कि 29 अगस्त को गुरुद्वारा दुख निवारण सlहिब साहिब के बाहर खड़ा उसका एक्टिवा स्कूटर चोरी हो गया।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।