Move to Jagran APP

Sidhu Moose Wala Funeral in pics: अंतिम संस्कार से पहले मां ने संवारे बेटे के बाल, पिता ने दिया मूंछों पर ताव; सेहरा सजाकर दी विदाई

Sidhu Moose Wala Funeral in pics सिद्धू मूसेवाला का गमगीन माहाैल में अंतिम संस्कार किया गया। इस दाैरान लाखाें की तादाद में फैंस माैजूद रहे। मूसेवाला के पिता ने अंतिम संस्कार के मौके पर लोगों की भीड़ को देखकर पगड़ी उतार दी।

By Vipin KumarEdited By: Updated: Tue, 31 May 2022 05:09 PM (IST)
Hero Image
Sidhu Moose Wala Funeral in pics: पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला का मंगलवार काे गमगीन माहाैल में अंतिम संस्कार किया गया।
जेएनएन, बठिंडा। Sidhu Moose Wala Funeral in pics: पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला का मंगलवार काे गमगीन माहाैल में अंतिम संस्कार किया गया। इस दाैरान लाखाें की तादाद में फैंस माैजूद रहे। सिधू मूसेवाला के पिता ने अंतिम संस्कार के मौके पर लोगों की भीड़ को देखकर उनका प्यार सत्कार कबूल कर पगड़ी उतार दी। मां ने बेटे काे सेहरा सजाकर अंतिम विदाई दी।

सिद्धू की मां अपने बेटे के चेहरे को बार बार देख रही थी। वहीं उनके समर्थकों में पुलिस के खिलाफ रोष भी देखने को मिला। सिद्धू मूसेवाला की मृतक देह को मंगलवार को मानसा के सिविल अस्पताल से गांव में लाया गया।

इससे पहले अस्पताल में उनके पिता बलकौर सिंह ने अपने बेटे के शव को पगड़ी भी पहनाई। यहां पर पंजाब कांग्रेस के प्रधान अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग व पूर्व जेल मंत्री सुखजिंदर रंधावा भी पहुंचे।

अंतिम यात्रा के लिए मां ने आखिरी बार बेटे के बाल संवारे। यह देखकर वहां मौजूदा लोगों की आंखें भर आईं। लाेगाें काे यकीन ही नहीं हाे रहा था कि मूसेवाला उनके बीच नहीं रहा।

शव यात्रा के साथ फैंस ने फाैन से सिद्धू मूसेवाला की फाेटाे खींची। पंजाब के मालवा एरिया में एक जमाने में मूसेवाला की तूती बाेलती थी। युवाओं के बीच वह खासे लाेकप्रिय थे। जब भी वह किसी फंक्शन में जाते थे ताे हजाराें की तादाद में युवा वहां पहुंच जाते थे। अब सबकाे मूसेवाला की कमी हमेशा खलती रहेगी।

सिद्धू मूसेवाला के अंतिम संस्कार में लाखाें की तादाद में प्रशंसक पहुंचे थे। उनकी हत्या काे लेकर मंगलवार काे बठिंडा सहित कई जिलाें में प्रदर्शन भी किया गया।

गाैरतलब है कि मूसेवाला का रविवार की शाम को गांव जवाहरके में गोलियां मारकर कत्ल कर दिया था। वह अपने साथियों के साथ माैसी के घर पर जा रहे थे। हालांकि इस मामले में पुलिस वारदात को अंजाम देने वाले लोगों तक भी पहुंच कर रही है।

यह भी पढ़ें-Sidhu Moose wala Funeral: फेवरेट ट्रैक्टर पर निकली सिद्धू मूसेवाला की अंतिम यात्रा; भीड़ के अभिवादन को पिता ने उतारी पगड़ी

यह भी पढ़ें-पंजाब भाजपा अध्यक्ष अश्वनी शर्मा का आराेप-गायक मूसेवाला की हत्या के लिए अरविंद केजरीवाल जिम्मेदार

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।