Sidhu Moose Wala की हत्या में शामिल था बर्खास्त कांस्टेबल गुरमीत मीता, CIA के सामने कबूला जुर्म
सिद्धू मूसेवाला की हत्या में बड़ा खुलासा हुआ है। मूसेवाला की हत्या से पहले 19 मई 2022 को फार्चूनर गाड़ी से हथियारों की सप्लाई की गई थी और यह गाड़ी डबवाली के पेट्रोल पंप पर सीसीटीवी कैमरों में भी नजर आई थी।
By Dilbag SinghEdited By: Vipin KumarUpdated: Sun, 16 Oct 2022 07:26 PM (IST)
जागरण संवाददाता, लुधियाना। पंजाबी गायक और कांग्रेस नेता शुभदीप सिंह उर्फ सिद्धू मूसेवाला की हत्या में बटाला के गांव चक्क खासा कुलिया का निवासी गुरमीत सिंह भी शामिल था। पंजाब पुलिस से बर्खास्त और राष्ट्रीय ज्येवलिन थ्रो खिलाड़ी रहा गुरमीत सिंह दूसरे गैंगस्टरों के साथ फार्च्यूनर गाड़ी में सवार था। सीआईए-2 पुलिस उसे प्रोडक्शन वारंट पर लुधियाना लेकर आई थी और रिमांड के दौरान उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। उसने सिद्धू मूसेवाला की रेकी भी की थी और वह पुलिस की वर्दी पहनकर उसके घर में घुसकर हत्या करने की फिराक में भी था। पुलिस ने उसके द्वारा गांव में छिपाकर रखा हुआ 30 बोर का पिस्टल बरामद किया है।
मीता को प्रोडक्शन वारंट पर लेकर आई थी लुधियाना पुलिस
सीआइए-2 प्रभारी इंस्पेक्टर बेअंत जुनेजा ने बताया कि सलेम टाबरी थाने में दर्ज हत्या के एक आपराधिक मामले की जांच उनके पास है। इस मामले की जांच के लिए बटाला पुलिस द्वारा इरादा हत्या के मामले गिरफ्तार किए गए गुरमीत सिंह मीता को प्रोडक्शन वारंट पर लेकर आई थी। पूछताछ के दौरान खुलासा हुआ है कि सिद्धू मूसेवाला की हत्या से पहले 19 मई 2022 को फार्चूनर गाड़ी से हथियारों की सप्लाई की गई थी और यह गाड़ी डबवाली के पेट्रोल पंप पर सीसीटीवी कैमरों में भी नजर आई थी।
बटाला पुलिस ने गुरमीत काे किया था गिरफ्तार
जांच में सामने आया था कि इस गाड़ी में मनप्रीत सिंह मनी राइया और मनदीप सिंह उर्फ तूफान के साथ तीसरे साथी गुरमीत सिंह की पहचान नहीं हुई थी। हत्या के बाद बटाला पुलिस ने गुरमीत सिंह को इरादा हत्या के मामले में गिरफ्तार किया था और उसे जेल में बंद करवा दिया था। सीआईए 2 पुलिस द्वारा हथियार सप्लाई करने में अहम योगदान देने वाले बलदेव चाैधरी समेत अन्य से मिले इनपुट के आधार पर जब गुरमीत सिंह मीता से इस संबंधी पूछताछ हुई तो उसने अपना जुर्म कबूल किया और कहा कि वह इस हत्या में शामिल था।ज्येवलिन थ्रो का राष्ट्रीय स्तर का खिलाड़ी रहा रहा है मीता
पुलिस के अनुसार गुरमीत सिंह उर्फ मीता पंजाब में सिपाही भर्ती हुआ था। वह ज्येवलिन थ्रो का राष्ट्रीय स्तर का खिलाड़ी रहा है। नशे करने के कारण और आपराधिक गतिविधियों के कारण उसे पुलिस से निकाल दिया गया था और वह गैंगस्टरों के साथ मिल गया था। पूछताछ में इस बात का भी खुलासा हुआ है कि वह दूसरे गैंगस्टरों के साथ मिलकर पुलिस वर्दी में ही सिद्धू मूसेवाला की हत्या करने की भी योजना बना चुका था।
यह भी पढ़ें-Punjab News: करप्शन के खिलाफ AAP सरकार का बड़ा एक्शन, आशु, धर्मसाेत और सुंदर शाम अराेड़ा के बाद काैन..?
यह भी पढ़ें-Fatehgarh Sahib Tourist Spot: युद्ध भूमि के नाम से जाना जाता है यह शहर, शहीदी जोड़ मेले से मिली पहचान
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।