शूटर प्रियव्रत व कशिश को गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई के सामने बिठाकर होगी पूछताछ, दिल्ली से लाए चारों आरोपित 13 जुलाई तक रिमांड पर
दिल्ली से ट्रांजिट रिमांड पर लाए शूटर प्रियव्रत व कशिश से पुलिस गैंगस्टर बिश्नोई के सामने बिठाकर पूछताछ करेगी। वहीं मामले में दिल्ली पुलिस द्वारा काबू किए गए चार आरोपितों को पंजाब पुलिस ट्रांजिट रिमांड पर लेकर सोमवार देर रात मानसा पहुंची।
By Vinay KumarEdited By: Updated: Wed, 06 Jul 2022 07:40 AM (IST)
संसू, मानसा। दिल्ली से ट्रांजिट रिमांड पर लाए गए शूटरों प्रियव्रत फौजी व कुलदीप उर्फ कशिश को सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के मास्टरमांइड लारेंस बिश्नोई के सामने बिठा कर पूछताछ करेगी। इसलिए इनके सहित चार आरोपितों को जल्द सीआइए स्टाफ खरड़ ले जाया जा सकता है। मामले में दिल्ली पुलिस द्वारा काबू किए गए चार आरोपितों को पंजाब पुलिस ट्रांजिट रिमांड पर लेकर सोमवार देर रात मानसा पहुंची। सभी आरोपितों का मंगलवार सुबह मेडिकल करवाने के बाद उन्हें अदालत में पेश किया गया।
अदालत ने सभी को 13 जुलाई तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया। इन आरोपितों में प्रियव्रत व कशिश के अलावा लारेंस बिश्नोई गैंग के सदस्य दीपक उर्फ टीनू व शूटरों को वाहन उपलब्ध करवाने वाला केशव कुमार शामिल है। प्रियव्रत फौजी व कशिश हरियाणा के रहने वाले हैं, जबकि केशव बठिंडा का है। दिल्ली पुलिस ने सबसे पहले प्रियव्रत फौजी व कशिश को गुजरात से गिरफ्तार किया था।
यह भी पढ़ें- Sikhs Fired In Toronto: टोरंटो सिटी में दाढ़ी के कारण 100 से ज्यादा सिखों को नौकरी से निकाला, WSO ने लिया नोटिस
मूसेवाला के गाने में जिस पिस्टल का जिक्र, हत्या में उसी का प्रयोगगायक सिद्धू मूसेवाला अपने गानों में जिन हथियारों का जिक्र करते थे, उनकी हत्या में उन्हीं हथियारों का इस्तेमाल किया गया। शूटर अंकित सेरसा के मोबाइल से मिले फोटो और वीडियो से यह जानकारी सामने आई है। जांच के अनुसार हत्या में इस्तेमाल हथियारों में आस्टिया की ग्लाक-30, जिगाना पिस्टल, जर्मन मेड हेकलर एंड कोच, स्टार और एके-47 हैं। हत्यारों के पास विदेशी और देशी पिस्टल मिली हैं। मूसेवाला के कई गीतों में हथियारों का जिक्र होता था। मूसेवाला ने खुद पर केस दर्ज होने के बाद जो गीत रिलीज किया था, उसमें एके-47 का जिक्र किया था। एक अन्य गाने में ग्लाक पिस्टल का जिक्र किया है।
यह भी पढ़ें- अमृतसर कोर्ट में पेश हुआ गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई, रिमांड बढ़ाने को लेकर पुलिस ने दायर की अर्जी
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।