Sidhu Moose wala Funeral: फेवरेट ट्रैक्टर पर निकली सिद्धू मूसेवाला की अंतिम यात्रा; भीड़ के अभिवादन के लिए पिता ने उतारी पगड़ी
Sidhu Moose wala Funeral Update News पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला का अंतिम संस्कार मंगलवार काे पैतृक गांव मूसा में किया गया। इस माैके पर पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए है। इस दाैरान लाखाें की संख्या में लाेग माैजूद रहे।
By Vipin KumarEdited By: Updated: Tue, 31 May 2022 03:24 PM (IST)
जागरण संवाददाता, बठिंडा/मानसा। Sidhu Moose wala Funeral Updates: मशहूर पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला पंचतत्व में विलीन हो गए हैं। मानसा के मूसा स्थित उनके खेत में ही उन्हें मुखाग्नि दी गई। इस दौरान काफी गिनती में उनके समर्थक मौजूद थे तो वहीं राजनीतिक नेताओं ने भी संस्कार में हिस्सा लिया। उनके परिवार के सदस्याें का रो-रोकर बुरा हाल था।
सिद्धू की मां अपने बेटे के चेहरे को बार-बार देख रही थी। वहीं उनके समर्थकों में पुलिस के खिलाफ रोष भी देखने को मिला। सिद्धू मूसेवाला की मृतक देह को मंगलवार को मानसा के सिविल अस्पताल से गांव में लाया गया। इससे पहले अस्पताल में उनके पिता बलकौर सिंह ने अपने बेटे के शव को पगड़ी भी पहनाई।
अंतिम यात्रा के लिए मां ने आखिरी बार बेटे के बाल संवारे
यहां पर पंजाब कांग्रेस के प्रधान अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग व पूर्व जेल मंत्री सुखजिंदर रंधावा भी पहुंचे। सिद्धू मूसेवाला की अंतिम यात्रा उनके फेवरेट ट्रैक्टर 5911 पर निकाली गई। अंतिम यात्रा के लिए मां ने आखिरी बार बेटे के बाल संवारे। यह देखकर वहां मौजूदा लोगों की आंखें भर आईं। मूसेवाला का उनके गांव में ही अंतिम संस्कार किया गया।
मूसेवाला की रविवार काे की गई थी हत्याज्ञात हो कि सिद्धू मूसेवाला क रविवार की शाम को गांव जवाहरके में गोलियां मारकर कत्ल कर दिया था। वह अपने साथियों के साथ मासी के घर पर जा रहे थे। हालांकि इस मामले में पुलिस वारदात को अंजाम देने वाले लोगों तक भी पहुंच कर रही है।
मूसेवाला काे चूमते पिता। इस दाैरान वह भावुक हाे गए। (जागरण)हमले में प्रयोग हुई कार बरामदबठिंडा में पुलिस ने मूसेवाला पर हुए हमले में प्रयोग की गई टोयोटा कोरोला कार के मालिक और थाना तलवंडी साबो क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले युवक को हिरासत में लिया है। उस पर पहले भी आपराधिक मामले दर्ज हैं और सीआइए स्टाफ द्वारा युवक से पूछताछ जारी है। वह गैंगस्टर कुलवीर नरुआणा की हत्या के आरोपित और फिरोजपुर जेल में बंद गैंगस्टर मनप्रीत सिंह उर्फ मन्ना का करीबी दोस्त बताया जा रहा है।
यह भी पढ़ें-Sidhu Moose wala Murder: 33 वीआइपी की सुरक्षा में लगे 56 गनमैन लिए वापस, पंजाब के शाही इमाम की सुरक्षा फिर बहालयह भी पढ़ें-Sidhu Moose Wala Murder: अब तक आठ लोग हिरासत में, हमलावरों की कार बरामद, मूसेवाला को लगी थीं 25 गाेलियां
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।