Move to Jagran APP

Single Use Plastic Ban: प्रतिबंध के बावजूद लुधियाना में सिंगल यूज प्‍लास्टिक का धड़ल्‍ले से प्रयोग, तस्वीरों में देखें हाल

दुकानदारों का कहना है कि ऐसे प्रतिबंध पहले भी लगे हैं। फिर भी प्लास्टिक के लिफाफे और बैग तो बाजार से मिल रहे हैं। जब सख्ती होगी तो लोग खुद अपना थैला लेकर आएंगे। अभी कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है इसलिए पाबंदी का असर नहीं दिख रहा है।

By DeepikaEdited By: Updated: Wed, 06 Jul 2022 10:36 AM (IST)
Hero Image
Single Use Plastic Ban: प्रतिबंध के बावजूद सिंगल यूज प्‍लास्टिक का धड़ल्ले से प्रयोग। (जागरण)
जागरण संवाददाता, लुधियाना: Single Use Plastic Ban: पहली जुलाई से 'सिंगल यूज प्लास्टिक' और इससे बने उत्पादों के उत्पादन व बिक्री पर प्रतिबंध लग चुका है। इसके बावजूद महानगर में यह प्रतिबंध बेअसर है। दुकानों व रेहड़ी-फड़ी पर सरेआम धड़ल्ले से प्लास्टिक लिफाफों का इस्तेमाल हो रहा है।

नगर निगम अधिकारियों ने साधी चुप्पी

प्लास्टिक के लिफाफों का सबसे अधिक प्रयोग सब्जी मंडियों में हो रहा है। दुकानदार से लेकर आम लोग पाबंदी को ठेंगा दिखा रहे हैं। नगर निगम के अधिकारी चुप्पी साधे बैठे हैं। शहर के किसी भी हिस्से में नहीं लगता कि सिंगल यूज प्लास्टिक पर पाबंदी लगी है। अधिकतर दुकानदारों का कहना है कि ऐसे प्रतिबंध पहले भी लगे हैं। फिर भी प्लास्टिक के लिफाफे और बैग तो बाजार से मिल रहे हैं।

दुकानदारों ने कहा कि जब सख्ती होगी तो लोग खुद घर से थैला लेकर आएंगे। अभी कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है, इसलिए पाबंदी का असर नहीं दिख रहा। लोग खुद दुकान पर आकर प्लास्टिक का लिफाफा सामान डालने के लिए मांगते हैं। अगर वे नहीं देंगे तो ग्राहक दूसरी दुकान से सामान ले लेगा। इसलिए ऐसा करना पड़ रहा है।

हमने हेल्थ ब्रांच की टीमों को चालान करने के आदेश दिए हैं। हमारे पास मैन पावर की कमी है। इसके अलावा आनलाइन चालान सिस्टम तैयार कर लिया गया है। इसमें रोज किए जाने वाले चालान को दर्ज किया जाएगा। इतना ही नहीं, लोगों को जागरूक करने के लिए निगम महिलाओं का एक सेल्फ हेल्प ग्रुप भी तैयार कर रहा है। इन्हें कपड़े के बैग तैयार करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इन बैग को अलग-अलग जगह स्टाल लगाकर बेचा जाएगा। डा. पूनमप्रीत कौर, संयुक्त कमिश्नर, नगर निगम लुधियाना

यह भी पढ़ेंः- शूटर प्रियव्रत व कशिश को गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई के सामने बिठाकर होगी पूछताछ, दिल्ली से लाए चारों आरोपित 13 जुलाई तक रिमांड पर

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।