Move to Jagran APP

लुधियाना के निजी कालेजों में फ्रेशर्स स्टूडेंटस के दाखिले की धीमी रफ्तार, इस तारीख तक बिना लेट फीस करवाएं एडमिशन

लुधियाना शहर के निजी कालेजों में फर्स्ट ईयर (फ्रेशर्स) के दाखिले की रफ्तार काफी धीमा चल रही है। पीयू के शेड्यूल मुताबिक दस अगस्त से कालेजों में दाखिला प्रोसेस शुरू हुआ है और निजी कालेजों की बात करें तो अभी तक फर्स्ट ईयर का दाखिला केवल चालीस फीसदी हुआ है।

By Vinay KumarEdited By: Updated: Wed, 25 Aug 2021 09:21 AM (IST)
Hero Image
लुधियाना के निजी कालेजों में फ्रेशर्स विद्यार्थियों के दाखिले की रफ्तार अभी काफी धीमी चल रही है।
लुधियाना [राधिका कपूर]। शहर में कालेजों में इन दिनों जहां फ्रेशर्स विद्यार्थियों के दाखिला की हाेड़ चल रही है, वहीं बात अगर शहर के निजी कालेजों की करें तो फर्स्ट ईयर (फ्रेशर्स) के दाखिले की रफ्तार काफी धीमा चल रही है। पंजाब यूनिवर्सिटी (पीयू) के शेड्यूल मुताबिक 10 अगस्त से कालेजों में दाखिला प्रोसेस शुरू हुआ है और निजी कालेजों की बात करें तो अभी तक फर्स्ट ईयर का दाखिला केवल चालीस फीसदी तक ही हुआ है। कालेजों की माने तो इस धीमे प्रोसेस का कारण सरकारी कालेजों में फर्स्ट ईयर का दाखिला सेंट्रलाइजड पोर्टल के जरिये होना है जिसके आवेदन की तारीख ही 31 अगस्त तक है। इसके बाद सरकारी कालेजों में फर्स्ट ईयर के दाखिले के लिए पोर्टल बंद होगा और फिर मेरिट के आधार पर दाखिला होगा।

इसके बाद विद्यार्थी निजी कालेजों की ओर रूख कर सकते है। वहीं पीयू के पहले से जारी शेड्यूल अनुसार फ्रेशर्स विद्यार्थियों यानी फर्स्ट ईयर के विद्यार्थियों का दाखिला बिना लेट फीस के दस सितंबर तक जारी रहेगा और एक सितंबर से क्लासिस शुरू हो जाएगी। फिलहाल कालेजों में दाखिले की धीमी रफ्तार को देखते हुए यह संभव नहीं लग रहा है कि क्लासिस एक सितंबर से शुरू हो जाएगी। वहीं क्लासिस आनलाइन या आफलाइन चलेगी, इसके लिए पीयू ने कोई गाइडलाइंस कालेजों को अभी तक जारी नहीं की है।

31 तक विद्यार्थी फर्स्ट ईयर के लिए आवेदन कर सकते हैं: प्रिंसिपल डा. मुक्ति

खालसा कालेज फार वूमेन सिविल लाइंस की प्रिंसिपल डा. मुक्ति गिल ने कहा कि कालेज में फर्स्ट ईयर के दाखिले की रफ्तार धीरे चल रही है। उम्मीद है कि आने वाले दिनों में दाखिले में तेजी देखने को मिले क्योंकि सरकारी कालेजों में 31 अगस्त तक सेंट्रलाइज पोर्टल के तहत विद्यार्थी फर्स्ट ईयर के लिए आवेदन कर सकते हैं।

फर्स्ट ईयर के लिए चालीस फीसद विद्यार्थियों ने ही दाखिला लिया: प्रिंसिपल डा. सरिता

देवकी देवी जैन मेमोरियल कालेज की प्रिंसिपल डा. सरिता बहल ने कहा कि उनके कालेज में अब तक फर्स्ट ईयर के लिए केवल चालीस फीसदी विद्यार्थियों ने ही दाखिला लिया है। दाखिले के बाद क्लासिस आनलाइन या आफलाइन जारी रखेंगे, इसके लिए पीयू की गाइडलाइंस का इंतजार है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।