Gambling In Ludhiana: होटल में जुआ खेलते मैनेजर व मालिक समेत 10 गिरफ्तार, हजाराें की नगदी बरामद
Gambling In Ludhiana लुधियाना में 10 जुआरियाें काे पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनमें एक हाेटल के मालिक और मैनेजर भी शामिल हैं। आराेपिताें के कब्जे से 21130 रुपये की नगदी बरामद हुई है। पुलिस आराेपिताें से पूछताछ कर रही है।
By Rajan Kumar Edited By: Vipin KumarUpdated: Thu, 27 Oct 2022 11:31 AM (IST)
जागरण संवाददाता, लुधियाना। Gambling In Ludhiana: शहर में सट्टेबाजी लगातार बढ़ रही है। रेलवे स्टेशन के निकट शेर-ए-पंजाब होटल में जुआ खेल रहे मैनेजर व मालिक समेत 10 लोगों को थाना कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से 21130 रुपये की नगदी बरामद हुई। आरोपितों के खिलाफ गैंबलिंग एक्ट के तहत केस दर्ज करके छानबीन की जा रही है।
एएसआइ धर्मवीर सिंह ने बताया कि उनकी पहचान पखोवाल रोड निवासी शामू, सोनू कुमार, गांव फुलांवाल निवासी जगजीत सिंह, सुखजीत सिंह, नवेदन सिंह, गांव झांडे निवासी बबलू, बसंत एवेन्यू निवासी परवीन कुमार, छाबड़ा कालोनी नंदू, होटल का मालिक दमन तथा उसके मैनेजर के रूप में हुई। पुलिस को बुधवार गुप्त सूचना मिली थी कि आरोपित होटल के कमरे में बैठ कर ताश पर पैसे लगा कर जुआ खेल रहे हैं। सूचना के आधार पर वहां दबिश देकर सभी आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया।
दड़ा सट्टा लगाते नगदी समेत तीन गिरफ्तार
थाना साहनेवाल पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर ढंडारी कलां के ईस्टमैन चौक की एक दुकान में दबिश देकर दड़ा सट्टा लगा रहे दो लोगों को गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से 4580 रुपये की नगदी बरामद की गई। एएसआई गुरमेल सिंह ने बताया कि उनकी पहचान गोबिंदगढ़ की हाथी कालोनी गली नंबर 2 निवासी चंदन कुमार तथा ढंडारी कलां की गली नंबर 2 निवासी रवि कुमार के रूप में हुई।थाना मोती नगर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर शेर पुर कलां स्थित आरती स्टील के पास एक दुकान में दबिश देकर दड़ा सट्टा लगा रहे व्यक्ति को गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से 3 हजार रुपये की नगदी बरामद की गई। एएसआइ विजय कुमार ने बताया कि उसकी पहचान शेर पुर खुर्द निवासी सुभाष चंद्र के रूप में हुई है।यह भी पढ़ें-Ludhiana News: रेत-बजरी की किल्लत से बढ़े दाम, एलिवेटेड रोड निर्माण की रफ्तार 70 % तक धीमी
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।