Move to Jagran APP

टर्मिनल बिल्डिंग के टेंडर खुले, जून में शुरू हो सकता है हलवारा एयरपोर्ट

हलवारा इंटरनेशनल एयरपोर्ट टर्मिनल बिल्डिंग का काम शुरू होने की आखिरी अड़चन भी पार हो गई। लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) ने एयरपोर्ट टर्मिनल बिल्डिंग के लिए जारी किए गए टेंडर खोल दिए। इसके लिए पांच कंपनियों ने टेंडर भरा है। पीडब्ल्यूडी के अफसर अब सभी कंपनियों के दस्तावेजों की तकनीकी जांच कर रहे हैं।

By JagranEdited By: Updated: Sat, 27 Nov 2021 08:12 PM (IST)
Hero Image
टर्मिनल बिल्डिंग के टेंडर खुले, जून में शुरू हो सकता है हलवारा एयरपोर्ट

राजेश भट्ट, लुधियाना : हलवारा इंटरनेशनल एयरपोर्ट टर्मिनल बिल्डिंग का काम शुरू होने की आखिरी अड़चन भी पार हो गई। लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) ने एयरपोर्ट टर्मिनल बिल्डिंग के लिए जारी किए गए टेंडर खोल दिए। इसके लिए पांच कंपनियों ने टेंडर भरा है। पीडब्ल्यूडी के अफसर अब सभी कंपनियों के दस्तावेजों की तकनीकी जांच कर रहे हैं। एक दो दिन में यह प्रक्रिया पूरी हो जाएगी और उसके बाद चयनित कंपनी को टेंडर अलाट करके वर्क आर्डर जारी किया जाएगा। पीडब्ल्यूडी अफसरों की मानें तो 15 दिसंबर से टर्मिनल बिल्डिग का निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। कांट्रैक्ट के मुताबिक छह माह यानि 15 जून तक यह काम पूरा करना होगा।

हलवारा में इंटरनेशनल एयरपोर्ट टर्मिनल बनाने की जिम्मेदारी एयरपोर्ट अथारिटी आफ इंडिया की थी, लेकिन पंजाब सरकार और एयरपोर्ट अथारिटी आफ इंडिया के बीच इस सहमति नहीं बनी तो सरकार ने खुद एयरपोर्ट टर्मिनल व इंटरनल रोड, एप्रेन, टैक्सी स्टैंड बनाने का फैसला लिया। पंजाब सरकार इस पर 44 करोड़ रुपये खर्च कर रही है। इंटरनल रोड, एप्रेन, टैक्सी स्टैंड व अन्य कार्यों का टेंडर पीडब्ल्यूडी ने अलग लगाया था। इसके वर्क आर्डर जारी हो चुके हैं। पीडब्ल्यूडी ने अक्टूबर के अंत में एयरपोर्ट टर्मिनल बिल्डिंग का टेंडर जारी किया था, जो 18 नवंबर को खुलना था। हालांकि तकनीकी कारणों से यह टेंडर शुक्रवार को खोला गया। अब इसके तकनीकी पहलुओं की जांच की जा रही है। मुख्यमंत्री चन्नी रख सकते हैं नींव पत्थर

मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने लुधियाना में उद्योगपतियों के साथ बैठक में 15 नवंबर से टर्मिनल बिल्डिंग का काम शुरू करने का दावा किया था। हालांकि टेंडर प्रक्रिया पूरी न होने के कारण नींव पत्थर नहीं रखा जा सका। जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी 15 दिसंबर के आसपास एयरपोर्ट टर्मिनल बिल्डिंग का नींव पत्थर रखने आ सकते हैं। एयरपोर्ट टर्मिनल दो हिस्सों में होगा तैयार

हलवारा में इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनाया जा रहा है। इसलिए टर्मिनल दो हिस्सों में तैयार होना है। एक हिस्से को इंटरनेशनल उड़ानों के लिए तैयार किया जाना है, जबकि दूसरे हिस्से को घरेलू उड़ानों के लिए तैयार किया जाना है। टैक्सी, कार व अन्य वाहनों के लिए पार्किंग व्यवस्था भी की जानी है। मंडी बोर्ड तैयार कर चुका है अप्रोच रोड

पंजाब सरकार ने रायकोट रोड से एयरपोर्ट तक अप्रोच रोड का निर्माण मंडी बोर्ड से करवाया है। मंडी बोर्ड सड़क का निर्माण करीब एक साल पहले कर चुका है। इसके अलावा पीडब्ल्यूडी एयरपोर्ट टर्मिनल के लिए अधिग्रहित की गई जमीन की चारदीवारी पहले ही कर चुका।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।