Move to Jagran APP

पंजाब के इस शहर में लुटेराें का आतंकः 4 लोगों से हथियारों के बल पर बाइक, 42 हजार और माेबाइल लूटा

Loot In Ludhiana लुधियाना में लुटेरों की दहशत ने लाेगाें का जीना मुहाल कर दिया है। हालात यह है कि अब बदमाश दिनदहाड़े वारदाताें काे अंजाम दे रहे हैं। कई स्थानों से चार मोबाइल और अन्य सामान लूटा गया है।

By Dilbag SinghEdited By: Vipin KumarUpdated: Sat, 26 Nov 2022 03:47 PM (IST)
Hero Image
Loot In Ludhiana लुधियाना में लूट की वारदाताें से दहशत का माहाैल। (सांकेतिक तस्वीर)
जागरण संवाददाता,लुधियाना। Loot In Ludhiana शहर में लूटपाट की वारदातें आम हो गई हैं। आए दिन बदमाश लोगों को शिकार बना रहे हैं। ताजा मामले में विभिन्न स्थानों पर लुटेरों ने तेजधार हथियारों की नौंक पर चार लोगों से लूटपाट की। जिनसे मोटरसाइकिल,42 हजार रुपये,चार मोबाईल फोन और अन्य सामान लूट लिया। उक्त मामलों में मात्र दो आरोपितों की ही पहचान हो पाई है। इस कारण लोगों में दहशत का माहौल बनता जा रहा है। थाना शिमलापुरी की पुलिस ने चाचा भतीजा से हथियारों की बल पर मोटरसाइकिल, दो कैमरे,दो मोबाइल और पर्स छिनकर फरार होने वाले 5-6 अज्ञात लुटेरों पर केस दर्ज किया है।

पुलिस को दी शिकायत में गौरव निवासी मोहल्ला कोट मंगल सिंह ने बताया कि 25 नवंबर को देर रात दो बजे हैबोवाल से मोटरसाइकिल पर चाचा के साथ अपने घर जा रहा था। जब वह ईंटों वाले चौक के पास पहुंचा तो यहां 5-6 अज्ञात लोगों ने उसे घेर लिया और तेजधार हथियारों की नौंक पर उससे मोटरसाइकिल,दोनों के पर्स,मोबाइल,दो कैमरे छिन लिए। पीड़ित ने बताया कि दोनों के पर्स में करीब सात रुपये थे। जबकि महंगे दाम के मोबाईल और कैमरे थे। एएसआइ सोमनाथ ने बताया कि पीड़ित के बयानों पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

वहीं तेजधार हथियार से डराकर सड़क किनारे खड़े व्यक्ति से मोबाईल छिन कर ले जाने वाले दो लुटेरों के खिलाफ थाना फोकल प्वाइंट की पुलिस ने मामला दर्ज किया है। हालांकि अभी दोनों आरोपित पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं। पुलिस को दी शिकायत में जतिंदर कुमार निवासी हरी सिंह नगर मुंडियां खुर्द ने बताया कि 23 नवंबर को वह अपनी दुकान के बाहर सड़क पर खड़ा था। इस दौरान वर्धमान साइड से एक मोटरसाइकिल नंबर पर दो युवक आए और तेजधार हथियार से डराकर उससे मोबाइल छीनकर ले गए।

उधर, मामले संबंधी एएसआई गुरमीत सिंह ने बताया कि जांच में पता चला कि यह लूट विकास निवासी ईडब्ल्यूएस कालोनी,कर्ण कुमार निवासी संजय गांधी कालोनी ने की है। दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए छापामारी शुरु कर दी है। इसी तरह तीसरी घटना में छह अज्ञात लुटेरों ने एक बुजुर्ग को रास्ते में घेरकर तेजधार हथियारों की नौंक पर 35 हजार रुपये और एक मोबाईल फोन छिन लिया गया।

पुलिस को दी शिकायत में त्रिलोचन सिंह निवासी गांव बाजड़ा ने बताया कि शुक्रवार को पानीपत (हरियाणा) जाने के लिए मोटरसाइकिल शहर के एक निजी अस्पताल के बाहर खड़ा करके पैदल ही शेरपुर बाईपास की तरफ जा रहा था। जब वह तड़के करीब 3.45 बजे अस्पताल से थोड़ी दूरी पर पहुंचा तो यहां मोटरसाइकिल व एक्टिवा पर आए छह अज्ञात युवकों ने उसे घेर लिया और तेजधार हथियारों के बल पर 35 हजार रुपये और एक मोबाइल छीनकर फरार हो गए।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।