कैमिकल युक्त पानी को खाली प्लाट फेंकने आई गाड़ी को निगम ने पकड़ा
महानगर में अनट्रीटेड पानी से प्रदूषण फैला रहे कारोबारियों के खिलाफ निगम का शिकंजा लगातार कसता जा रहा है।
By JagranEdited By: Updated: Fri, 27 May 2022 08:48 PM (IST)
जागरण संवाददाता. लुधियाना : महानगर में अनट्रीटेड पानी से प्रदूषण फैला रहे कारोबारियों के खिलाफ निगम का शिकंजा लगातार कसता जा रहा है। शुक्रवार शाम को नगर निगम ओएंडएम ब्रांच की तरफ से जीवन नगर चौकी के पास खाली प्लाट में कैमिकल युक्त पानी को फेंकने आई गाड़ी को काबू किया गया। गाड़ी चालक ने बताया कि यह दूषित पानी काफी दिनों से खाली प्लाट में फेंका जा रहा है। जोकि फोकल प्वाइंट स्थित एक साइकिल कारोबारी का है। निगम ने गाड़ी सहित चालक को थाना जीवन नगर पुलिस के हवाले कर दिया है। इस मामले की सूचना निगम के आला अधिकारियों को देने के साथ पंजाब प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड को भी दी गई है।
ओएंडएम सेल एसई रजिदर सिंह ने बताया कि शुक्रवार को गुप्त सूचना मिली थी कि पुलिस चौकी जीवन नगर के पास एक खाली प्लाट में बीते काफी दिनों से कोई गाड़ी कैमिकल युक्त पानी फेंक रही है। शुक्रवार को एसडीओ कमल कुमार और जेई दविदर सिंह ने मौके पर कार्रवाई करते हुए एक छोटा हाथी को काबू किया है। जिसे दारा सिंह नाम का व्यक्ति चला रहा था। वह फोकल प्वाइंट फेस सात स्थित एक साइकिल फैक्टरी का दूषित पानी यहां फेंकने के लिए आया है। इससे पहले भी कई बार यहां पर दूषित पानी फेंक कर जा चुका है। एसई रजिदर सिंह के अनुसार नियमों के अनुसार इलेक्ट्रोप्लेटिड फैक्ट्री का दूषित पानी जेवीआर कंपनी के पास भेजना होता है। कंपनी फैक्ट्री मालिक से पानी साफ करने के पैसे चार्ज करती है। कुछ लोग पैसे बचाने के चक्कर में खाली जगह पर कैमिकल युक्त पानी को फेंक रहे है। उधर चौकी इंचार्ज बलौर सिंह ने बताया कि निगम मुलाजिमों ने एक गाड़ी को काबू कर उनके हवाले किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है कानून के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।