Move to Jagran APP

Honey Trapः लोगों को फंसाने वाली महिला खुद जाल में फंसी, लिफ्ट के बहाने कारोबारी को करने लगी ब्लैकमेल

Honey Trapः लुधियाना के सलेम टाबरी इलाके में एक महिला लंबे समय से कार सवारों को अपने जाल में फंसाकर उनसे मोटी रकम ऐंठने में लगी हुई थी। वह सुनसान जगह खड़ी होकर कार सवार से लिफ्ट लेती।

By Edited By: Updated: Thu, 09 Sep 2021 11:38 AM (IST)
Hero Image
कारोबारी को हनी ट्रैप में फंसाने की फिराक में महिला खुद फंस गई। (सांकेतिक तस्वीर)
जागरण संवाददाता, लुधियाना। Honey Trapः  यदि आप भी कार में जा रहे हैं और काेई आपसे लिफ्ट मांगे ताे यह भूल कतई न करें। यह करना आपकाे परेशानी में डाल सकता है। पंजाब के लुधियाना में एक ऐसा ही मामला सामने आया है। हालांकि इस बार कुछ अलग ही हुआ। कारोबारी को हनी ट्रैप में फंसाने की फिराक में बुधवार को कार में बैठी महिला खुद उसके जाल में फंस गई।

यह भी पढ़ें-CBI Raid In Punjab: लुधियाना ड्राईपोर्ट पर CBI का छापा, अमृतसर में कस्टम सुपरिटेंडेंट को उठाया; मचा हड़कंप

मोटी रकम ऐंठने का था प्लान

कारोबारी महिला काे अपने साथ कार में बिठाकर सलेम टाबरी थाने ले गया और उसे पुलिस के हवाले कर दिया। सलेम टाबरी इलाके में एक महिला लंबे समय से कार सवारों को अपने जाल में फंसाकर उनसे मोटी रकम ऐंठने में लगी हुई थी। वह सुनसान जगह खड़ी होकर कार सवार से लिफ्ट लेती। कार में बैठने के बाद उसे ब्लैकमेल कर लूटती और फरार हो जाती। कई लोग उसके शिकार हो चुके थे लेकिन बदनामी के डर से कोई पुलिस से शिकयत नहीं कर रहा था।

यह भी पढ़ें-CBI Raid In Punjab: लुधियाना ड्राईपोर्ट पर CBI का छापा, अमृतसर में कस्टम सुपरिंटेंडेंट को उठाया; मचा हड़कंप

महिला ने कार सवार कारोबारी से मांगी थी लिफ्ट

बुधवार दोपहर करीब एक बजे महिला ने कार सवार कारोबारी से लिफ्ट मांगी। कार के रुकते ही वह अंदर बैठ गई। थोड़ा आगे जाने पर उसने कारोबारी को पैसे निकालकर उसके हवाले करने के लिए कहा। अगर वह ऐसा नहीं करेगा तो वह शोर मचाकर पुलिस को बुला लेगी। उसकी बात सुनने के बाद कारोबारी कार को सीधे सलेम टाबरी थाने ले गया।

ऐसा मामला आया तो था लेकिन किसी ने शिकायत नहीं दी है। थाने के बाहर ही दोनों के बीच समझौता हो गया। इसलिए कोई कार्रवाई नहीं की गई। - इंस्पेक्टर गोपाल कृष्ण, थाना प्रभारी

यह भी पढ़ें-Raid In Ludhiana: लुधियाना में नामी फ्रूट विक्रेता के दफ्तर पर आयकर विभाग की रेड, कब्जे में लिया रिकार्ड

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।