Move to Jagran APP

कंट्रोल रूम ने हूटर बजाया तो भाग खड़े हुए ATM लुटने आए 3 बदमाश, सीसीटीवी कैमरे में वारदात कैद

ग्यासपुरा के मिनी रोज गार्डन के पास स्थित एक्सिस बैंक के एटीएम को लूटने की घटना टल गई। मुंबई कंट्रोल रूम को जैसे ही छेड़छाड़ का अलर्ट मिला ताे एटीएम में लगा सायरन और हूटर आटोमैटिकली बजने लग गया जिसे सुनते ही तीनों बदमाश उलटे पांव भाग खड़े हुए।

By Vipin KumarEdited By: Updated: Wed, 25 Aug 2021 09:33 PM (IST)
Hero Image
ग्यासपुरा के मिनी रोज गार्डन के पास स्थित एक्सिस बैंक के एटीएम को लूटने की घटना टली।
जागरण संवाददाता, लुधियाना। ग्यासपुरा के मिनी रोज गार्डन के पास स्थित एक्सिस बैंक के एटीएम को लूटने की घटना टल गई। मुंबई कंट्रोल रूम को जैसे ही छेड़छाड़ का अलर्ट मिला ताे एटीएम में लगा सायरन और हूटर आटोमैटिकली बजने लग गया, जिसे सुनते ही तीनों बदमाश उलटे पांव भाग खड़े हुए। सूचना मिलने पर पहुंची थाना डिवीजन नंबर 6 पुलिस ने घटना स्थल का जायजा लेने के बाद तीन अज्ञात बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज करके उनकी तलाश शुरू कर दी है। एएसआई सोना सिंह ने बताया कि यह केस गांव भोला पुर निवासी हरप्रीत सिंह की शिकायत पर दर्ज किया गया। अपने बयान में उसने बताया कि वो हिटाची कंपनी के लिए लीगल एडवाइर का काम करता है।

उनकी कंपनी एक्सिस बैंक के सभी एटीएम में कैश भरने का काम करती है। उनका एक एटीएम ग्यासपुरा स्थित मिनी रोज गार्डन के पास है। 24 अगस्त की रात तीन अज्ञात लोगों ने उसे तोड़ने का प्रयlस किया। सोना सिंह ने बताया कि तीनों तड़के 3.28 बजे एटीएम में घुसे। उनमें से दो पगड़ीधारी और एक माेना था। उन लोगों ने घुसते ही तीनों कैमरों पर स्प्रे कर दिया।

यह भी पढ़ें-MP Ravneet Bittu: लुधियाना के सांसद रवनीत सिंह बिट्टू काे मिली जेड-प्लस सिक्याेरिटी, जानें कारण

एटीएम में छेड़छाड़ की मुंबई कंट्रोल रुम काे मिली सूचना

इसी समय मुंबई कंट्रोल रुम को सूचना मिल गई कि उस एटीएम में छेड़छाड़ की जा रही है। जिसके चलते उसी समय सायरन और हूटर बजने लगे। आरोपित अपने टूल उठा कर मौके से फरार हो गए। उनका स्प्रे वहीं पर छूट गया। जिसे कब्जे में लेकर उसके फिंगर प्रिंट निकलवा लिए गए हैं। आरोपितों की तलाश की जा रही है। जल्दी ही उन्हें काबू कर लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें-Punjab farmers protest: किसान आंदोलन खत्म होने से दौड़ने लगी ट्रेनें, पंजाब में 50 ट्रेनों का परिचालन शुरू

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।