किसान आंदोलन का दंश झेल रहे व्यापारी, खतरे में 500 करोड़ का व्यापार; लुधियाना आने से कतरा रहे कारोबारी
13 फरवरी से नेशनल हाईवे और 17 अप्रैल से रेलवे ट्रैक पर किसानों के आंदोलन (Farmers Protest) के चलते पंजाब के व्यापार पर काफी इफेक्ट पड़ रहा है। जहां देशभर से गारमेंट्स डीलर्स लुधियाना आते थे लेकिन किसान आंदोलन के चलते कारोबारी लुधियाना आने में कतरा रहे हैं। पहले लुधियाना की गारमेंट्स इंडस्ट्री 24 से 48 घंटे में ही 500 करोड़ रुपये से अधिक का आर्डर प्राप्त कर लेती थी।
मुनीश शर्मा, लुधियाना। किसानों की ओर से शंभू में 13 फरवरी से नेशनल हाईवे और 17 अप्रैल से रेलवे ट्रैक पर दिए जा रहे धरने का राज्य के व्यापार पर बहुत ज्यादा प्रभाव पड़ रहा है। इसका अंदाजा इस बात से ही लगाया जा सकता है कि पहले औद्योगिक नगरी लुधियाना में हर वर्ष मई माह में देशभर के गारमेंट्स डीलर्स (Garments Dealers) बुकिंग के लिए आते हैं।
इसके साथ ही पांच सौ करोड़ रुपये से अधिक की बिजनेस इंक्वायरी जनरेट करते थे। दूसरे राज्यों से आने वाले डीलर्स के कारण लुधियाना की फिरोजपुर रोड स्थित सभी होटल, प्रदर्शनी के लिए मैरिज पैलेस मई महीने बुक कर रहते थे।
वहीं, इस वर्ष केवल एक ग्रुप की ओर से साहनेवाल स्थित प्रदर्शनी केन्द्र में बायर-सेलर मीट आयोजित की जा सकी है, जबकि हौजरी के गढ़ लुधियाना में इस वर्ष बायर-सेलर मीट को लेकर बिल्कुल उत्साह नहीं है। इसका मुख्य कारण किसान आंदोलन के चलते ट्रेनें और सड़क मार्ग प्रभावित होने के कारण देशभर से आने वाले कारोबारी लुधियाना आने से कतरा रहे हैं।
दूसरे राज्यों के व्यापारियों में यह बात घर करती जा रही है कि पंजाब में हालात ठीक नहीं हैं। पहले जहां लुधियाना की गारमेंट्स इंडस्ट्री घर बैठे ही मात्र 24 से 48 घंटे में ही 500 करोड़ रुपये से अधिक के आर्डर दूसरे राज्यों से प्राप्त कर लेती थी वहीं, अब उन्हें व्यापार बचाने के लिए लुधियाना से बाहर चंडीगढ़ और दिल्ली में जाकर अपने उत्पाद दिखाने पड़ रहे हैं।
लुधियाना आने से कतरा रहे डीलर्स
यही नहीं, शहर के होटल और मैरिज पैलेस भी वीरान पड़े हैं। कजारो ब्रांड के एमडी संजय कपूर ने कहा कि हर साल मई माह में उनके उत्पादों की बुकिंग के लिए कारोबारी लुधियाना आते रहे हैं। इस बार डीलर्स लुधियाना आने से कतरा रहे हैं और मई माह में होने वाला बायर सेलर का महाकुंभ फीका हो गया। अब वे चंडीगढ़ और दिल्ली में डीलर्स को बुलाकर अपने उत्पादों को प्रदर्शित करेंगे ताकि आगामी सर्दियों के सीजन के लिए प्रोडक्शन का खाका तैयार किया जा सके।निटवियर एवं टैक्सटाइल क्लब के प्रधान विनोद थापर के मुताबिक हर साल मई माह में लुधियाना में लगने वाली बायर सेलर मीट इंडस्ट्री के लिए एक पर्व से कम नहीं होती। इस दौरान देश से पांच हजार से अधिक डीलर्स लुधियाना आते हैं और यहां पर प्रोडक्ट की सारी रेंज प्रदर्शित की जाती हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।