Move to Jagran APP

Veergatha Project: विभिन्न गतिविधियों में हिस्सा लेकर टैलेंट दिखाएंगे छात्र, गणतंत्र दिवस पर 25 होंगे सम्मानित

देशभर के स्कूलों में वीर गाथा प्रोजेक्ट के तहत प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। इस दौरान छात्र विभिन्न गतिविधियों में हिस्सा लेकर अपनी प्रतिभा का परिचय देंगे। 31 दिसंबर को शिक्षा विभाग रक्षा मंत्रालय को विजेताओं के नाम जारी करेगा।

By Radhika kapoorEdited By: DeepikaUpdated: Fri, 07 Oct 2022 07:45 AM (IST)
Hero Image
'वीर गाथा प्रोजेक्ट' के तहत छात्र दिखाएंगे टैलेंट। (सांकेतिक)
जागरण संवाददाता, लुधियाना। रक्षा मंत्रालय ने प्रोजेक्ट 'वीर गाथा' एडिशन टू की शुरूआत कर दी है। इसके तहत विभिन्न स्कूल के कक्षा तीसरी से बारहवीं तक के विद्यार्थी प्रोजेक्ट का हिस्सा बन सकेंगे। विद्यार्थियों में देशभक्ति की भावना बढ़ाने के लिए प्रोजेक्ट को शुरू किया गया है।

वीरता पुरस्कार पोर्टल पर करानी होगी रजिस्ट्रेशन

प्रोजेक्ट के तहत विद्यार्थी निबंध, कहानी, पेंटिंग, ड्राइंग, कविता, पैराग्राफ इत्यादि विभिन्न गतिविधियों में हिस्सा लेते हुए अपना टैलेंट दिखा सकेंगे। स्कूलों के जो भी विद्यार्थी प्रतियोगिता का हिस्सा बनना चाहते हैं, उन्हें रक्षा मंत्रालय के वीरता पुरस्कार पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करानी होगी। हालांकि उक्त गतिविधियां स्कूल स्तर पर होगी। गतिविधियां 6 अक्टूबर से 10 नवंबर तक जारी रहेगी और स्कूलों को बेस्ट एंट्रीज शाटलिस्ट करनी होगी।

हर स्कूल चार एंट्रीज कर सकेगा अपलोड

कक्षा तीसरी से बारहवीं तक कक्षाओं को चार कैटेगरीज में बांटा गया है। स्कूल चार एंट्रीज माई जीओवी पोर्टल पर अपलोड कर सकेगा। स्कूलों को इसके लिए एक नवंबर से 22 नवंबर तक का समय दिया गया है। 25 नवंबर से 10 दिसंबर 2022 तक स्कूलों की तरफ से भेजी गई एंट्रीज का क्षेत्रीय स्तर पर मूल्यांकन होगा।

इसके बाद राष्ट्रीय स्तर पर इसका मूल्यांकन किया जाएगा। स्कूलों को इसके लिए हिदायत जारी की गई है कि वह एंट्री भेजने के लिए अंतिम तिथि तक का इंतजार न करें। जैसे-जैसे विद्यार्थी गतिविधियों का हिस्सा बनते हैं, हर कैटेगरी में बेस्ट एंट्रीज को भेजते जाए।

गणतंत्र दिवस समारोह में किया जाएगा आमंत्रित

12 से 30 दिसंबर 2022 तक राष्ट्रीय स्तर कमेटी शिक्षा विभाग को नामांकित किए विद्यार्थियों के नाम भेजेगा। इसके बाद 31 दिसंबर को विभाग रक्षा मंत्रालय को विजेताओं के नाम जारी करेगा।

चारों कैटेगरीज में 25 एंट्रीज का चयन किया जाएगा, जिसे अगले साल गणतंत्र दिवस में होने वाले कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किया जाएगा। सभी को 10,000 रुपये के नकद पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।

यह भी पढ़ेंः- Punjab News: आशु, धर्मसाेत, गिलजियां और संदीप संधू के बाद काैन..आखिर क्या है Mann सरकार का एक्शन प्लान

यह भी पढ़ेंः- लुधियाना के जमालपुर फर्जी एनकाउंटर में अकाली नेता, पुलिस कांस्टेबल व होमगार्ड दोषी, 10 को सुनाई जाएगी सजा

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।