Mini Lockdown in Ludhiana: लुधियाना में बिना कर्फ्यू पास के सड़कों पर नहीं उतार सकेंगे वाहन, प्रशासन ने जारी किया लिंक
Mini Lockdown in Ludhiana लुधियाना के डीसी वरिंदर शर्मा का कहना है कि पैदल और साइकिल पर चलने वालों को पास की जरूरत नहीं होगी। जिन सेवाओं को छूट दी गई है वह आइडेंटिटी कार्ड पर मूवमेंट कर सकेंगे।
By Vipin KumarEdited By: Updated: Wed, 05 May 2021 11:25 AM (IST)
लुधियाना, जेएनएन। Mini Lockdown in Ludhiana: कोरोना संक्रमण बढ़ने के साथ ही प्रशासन ने सख्ती भी बढ़ा दी। पूरे राज्य में 15 मई तक मिनी लॉक डाउन की घोषणा की। राज्य सरकार ने सड़कों पर वाहनों की आवाजाही कम करने के लिए बिना पास के वाहन सड़क पर न लाने के आदेश दिए। इसके बावजूद सड़कों पर वाहनों की गिनती कम नहीं हुई। जिला प्रशासन ने अब इन आदेशों को सख्ती से लागू करने के लिए पुलिस को निर्देश जारी किये हैं। प्रशासन ने साफ कर दिया कि बिना कर्फ़्यू पास के किसी को वाहन सड़क पर लाने की अनुमति नहीं मिलेगी। जिला प्रशासन ने अब epaas के लिए लिंक जारी किया है। लोग लिंक पर पास के लिए आवेदन करेंगे और उसके बाद पास जारी किए जाएंगे।
पैदल और साइकिल पर चलने वालों को पास की जरूरत नहीं डीसी वरिंदर शर्मा का कहना है कि पैदल और साइकिल पर चलने वालों को पास की जरूरत नहीं होगी। जिन सेवाओं को छूट दी गई है वह आइडेंटिटी कार्ड पर मूवमेंट कर सकेंगे। जिनके पास आई कार्ड नहीं होंगे वो pass.pais.net.in पर ऑनलाइन अप्लाई करके पास हासिल कर सकते हैं। आम लोग सिर्फ मेडिकल इमरजेंसी के लिए ही पास के लिए आवेदन कर सकेंगे। आवेदन करते वक्त आइडी प्रूफ भी देना होगा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।