Move to Jagran APP

लुधियानवियां दा शौक वखरा : 6.15 लाख रुपये में खरीदा 0001 वीआइपी नंबर, 13 लोगों ने लिया था बोली में हिस्सा

लुधियाना में वीरवार को फैंसी नंबरों की नीलामी हुई। पीबी10 एचपी की सीरीज के 0001 नंबर की बोली 6.15 लाख रुपये तक पहुंच गई। यह नंबर नार्थ वेस्ट रोड लाइंस प्राइवेट लिमिटेड ने खरीदा है। इस नंबर को हासिल करने के लिए 13 लोगों ने बोली में हिस्सा लिया।

By Vinay KumarEdited By: Updated: Sat, 10 Apr 2021 08:58 AM (IST)
Hero Image
लुधियाना में वीरवार को फैंसी नंबरों की नीलामी हुई।
लुधियाना [कुलदीप काला]। लुधियानवी हमेशा कार के फैंसी नंबरों के शौकीन रहे हैं। महंगी कार पर वीआइपी नंबर लगाना स्टेटस सिंबल भी मानते हैं। वीरवार को लुधियाना में फैंसी नंबरों की नीलामी हुई। पीबी10 एचपी की सीरीज के 0001 नंबर की बोली 6.15 लाख रुपये तक पहुंच गई। यह नंबर नार्थ वेस्ट रोड लाइंस प्राइवेट लिमिटेड ने खरीदा है। इस नंबर को हासिल करने के लिए 13 लोगों ने बोली में हिस्सा लिया।

इसी तरह 0002 नंबर हासिल करने के लिए नौ लोगों ने बोली लगाई। यह नंबर 1.87 लाख रुपये में अमनदीप सिंह ने हासिल किया। 0003 नंबर के लिए सात लोगों में बोली लगी जिसे योगराज कौर चाहल ने 1.38 लाख रुपये में अपने नाम किया। नंबर 0005 को लेने के लिए काफी लोग उत्सुक थे। करणवीर कौर ने इस नंबर के लिए सबसे अधिक 3.64 लाख रुपये खर्च किए। इस नंबर के लिए लगाई बोली में दस लोगों ने भाग लिया। वहीं, 0007 नंबर के लिए अवतार सिंह 2.96 लाख रुपये की बोली लगाई। इस नंबर को हासिल करने की दौड़ में सात लोग शामिल थे।

0786 नंबर साढ़े 84 हजार में बिका

0786 के भी प्रशंसक गगनदीप सिंह ने इस नंबर के लिए 84,500 रुपये खर्च किए। 0010 की बोली के ग्राहक कम ही रहे। यह नंबर 19 हजार रुपए में ही चरणजीत भाटिया ने खरीदा है। इसी तरह 1010 नंबर को सन्नी कंडा ने साढ़े 12 हजार रुपये खर्च किए। फैंसी या वीआइपी नंबरों की नीलामी ट्रांसपोर्ट विभाग की ओर से करवाई जाती है। शुक्रवार को यह संपन्न हुई। जल्द एचक्यू सीरीज के नंबरों की नीलामी भी करवाई जाएगी।

ग्राफिक्स

नंबर                       खरीद (रुपये में)

पीबी10 एचपी 0001      6.15 लाख

पीबी10 एचपी 0002      1.87 लाख

पीबी10 एचपी 0003       1.38 लाख

पीबी10 एचपी 0005        3.64 लाख

पीबी10 एचपी 0007       2.96 लाख

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।