Punjab Weather Today: पंजाब में आज और कल पड़ेगी घनी धुंध, मौसम विभाग ने फिर जारी किया ओरेंज अलर्ट
पंजाब में सोमवार और मंगलवार को फिर से घनी धुंध को लेकर मौसम केंद्र चंडीगढ़ ने ओरेंज अलर्ट जारी किया है। विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार लुधियाना पटियाला जालंधर रोपड़ होशियारपुर पठानकोट मोगा बठिंडा अमृतसर व गुरदासपुर में सुबह नौ बजे तक धुंध की वजह से दृश्यता बहुत कम रहेगी। ऐसे में वाहन चालकों को सावधानी बरतने की जरूरत हैं।
जागरण संवाददाता, लुधियाना। पंजाब में सोमवार और मंगलवार को फिर से घनी धुंध को लेकर मौसम केंद्र चंडीगढ़ ने ओरेंज अलर्ट जारी किया है। विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार लुधियाना, पटियाला, जालंधर, रोपड़, होशियारपुर, पठानकोट, मोगा, बठिंडा, अमृतसर व गुरदासपुर में सुबह नौ बजे तक धुंध की वजह से दृश्यता बहुत कम रहेगी।
ऐसे में वाहन चालकों को सावधानी बरतने की जरूरत हैं। अत्याधिक धुंध में यात्रा करने से बचना चाहिए। हालांकि, सुबह दस बजे के बाद से ज्यादातर जिलों में धुंध छंट जाएगी और धूप निकलने से मौसम साफ हो जाएगा। विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार 27 दिसंबर से धुंध में कमी आएगी। लेकिन, न्यूनतम तापमान में दो से चार डिग्री सेल्सियस की गिरावट आने से भीषण ठंड का सामना करना पड़ सकता है।
न्यूनतम तापमान दो से तीन डिग्री सेल्सियस के बीच आ सकता है
कई जिलों में न्यूनतम तापमान दो से तीन डिग्री सेल्सियस के बीच आ सकता है। उधर रविवार को पंजाब कुछ जिलों में सुबह हल्की से मध्यम धुंध छाई रही। बहुत ज्यादा धुंध नहीं थी। इसके अलावा कुछ जिलों में दिन के समय बादल छाएं रहे। जिसमें होशियारपुर, पठानकोट में धूप कुछ देर के लिए ही निकली।बठिंडा सबसे ज्यादा ठंडा रहा
विभाग से अनुसार बठिंडा सबसे ज्यादा ठंडा रहा। जहां न्यूनतम तापमान छह डिग्री सेल्सियस रहा। जबकि मोगा में 6.1 डिग्री सेल्सियस, अमृतसर में 6.2 डिग्री सेल्सियस, लुधियाना में 6.6 डिग्री सेल्सियस, जालंधर व पटियाला में 7.2 डिग्री सेल्सियस, रोपड़ में 7.1 डिग्री सेल्सियस, पठानकोट में 7.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।