Punjab Weather Update: पठानकाेट सहित कई शहराें में बूंदाबांदी-वर्षा से बढ़ी ठंड, AQI में गिरावट से प्रदूषण घटा
Punjab Weather Update Today पंजाब में मगंलवार सुबह कई शहराें में बूंदाबांदी के साथ वर्षा से माैसम ने करवट ले ली है। वर्षा से अब हवा सांस लेने के लायक हो गई है। इससे पहले लाेगाें काे कई दिन से प्रदूषण की मार झेलनी पड़ी थी।
By Asha Rani Edited By: Vipin KumarUpdated: Tue, 15 Nov 2022 10:37 AM (IST)
जागरण संवाददाता, लुधियाना। Punjab Weather Update Today: वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से जहां सोमवार को पंजाब के कई जिलों में सुबह से लेकर रात तक रुक रुककर वर्षा होने के बाद मौसम का मिजाज एकदम से बदल गया। मंगलवार सुबह भी कई जिलों में बूंदाबांदी हुई। जानकारी के अनुसार रोपड़, पठानकोट, लुधियाना, गुरदासपुर, चंडीगढ़, होशियारपुर, तरनतारन सहित अन्य जिलों में सुबह तीन बजे से पांच बजे के दौरान बूंदाबांदी व हल्की वर्षा हुई। इसके बाद ठंड काफी बढ़ गई है। सुबह लोग ठिठुरते हुए दिखे।
पंजाब में गुरदासपुर सबसे ठंडा रहा
लुधियाना में फिरोजपुर रोड पर धीमी धीमी बरसात से मौसम में ठंडक पैदा कर दी। जागरण
मौसम केंद्र चंडीगढ़ के अनुसार पंजाब में गुरदासपुर सबसे ठंडा रहा। जहां न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा, जोकि सोमवार से दो डिग्री कम रहा। वहीं अमृतसर में 11.4 डिग्री, गुरदासपुर में 11.6 डिग्री, जालंधर में 11.5 डिग्री तापमान रिकार्ड किया गया जबकि लुधियाना में 13.8 डिग्री, पटियाला में 14 डिग्री व बठिंडा में 12.2 डिग्री रहा। मौसम विभाग के पूर्वानुमान की माने तो आज भी दिन में बादल छाएँ रह सकते हैं।कहीं कहीं बूंदाबांदी हो सकती है। कल से मौसम साफ हो जाएगा।उसके बाद 19 नबम्बर को बादल छाए रहने की संभावना है।
अमृतसर में दिन व रात के तापमान में केवल चार डिग्री का अंतर
जालंधर में हुई हल्की बूंदाबांदी के बाद एक कालेज में कुछ यूं आइसक्रीम का मजा लेती युवतियां। जागरणउधर, वर्षा के कारण अमृतसर में दिन व रात के तापमान में केवल चार डिग्री का अंतर रहा। मौसम विभाग चंडीगढ़ के डायरेक्टर डा. मनमोहन सिंह ने कहा कि वर्षा से प्रदूषण से थोड़ी राहत मिलेगी। गेहूं की बिजाई चल रही है। वर्षा से खेत में नमी बढ़ने से गेहूं के बीजों को अंकुरित होने में मदद मिलेगी। अब आगे तीन से चार दिन तक मौसम साफ रहेगा। वर्षा के बाद अब ठंड बढ़ेगी। विभाग का कहना है कि वर्षा से लाेगाें काे काफी राहत मिली है।
यह भी पढ़ें-Ludhiana News: विजिलेंस ने किया पूर्व मंत्री भारत भूषण आशु, ठेकेदार व कमीशन एजेंट के खिलाफ चालान पेश
यह भी पढ़ें-JEE Main Exam 2023: लुधियाना के स्टूडेंट्स में जेईई मेन परीक्षा को लेकर असमंजस बरकरार, जानिए कारण
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।